योगाचार्य योगाचार्य ढाकाराम को मुंबई में “योग रत्न” उपाधि से नवाजा गया
Yogacharya Dhakaram was awarded the title of “Yoga Ratna” in Mumbai
राष्ट्रीय स्तर पर योग के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए योगापीस संस्थान के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम को मुंबई में आयोजित योग महोत्सव में योग रत्न उपाधि 2024 से सम्मानित किया गया, यह उपाधि उन्हें न्यू एज योगा संस्थान के सीईओ योगाचार्य नितिन पतकीजी एवं इंडियन योगा एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसा योगेंद्रजी (हंसा मां) ने प्रदान की।
इस वर्ष योग महोत्सव की थीम “प्राणायाम” और “ध्यान” रहा जिसमे प्राणायाम एवं ध्यान के महत्त्व द्वारा व्यक्तित्व के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए हंसा मां एवं योगाचार्य ढाकाराम ने महोत्सव में उपस्थित सैकड़ो योग प्रेमियों को प्राणायाम और ध्यान के संबंध में मार्गदर्शन कर योग साधना निरंतर रखने की प्रेरणा दी।स्तर पर योग के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए योगापीस संस्थान के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम को मुंबई में आयोजित योग महोत्सव में योग रत्न उपाधि 2024 से सम्मानित किया गया, यह उपाधि उन्हें न्यू एज योगा संस्थान के सीईओ योगाचार्य नितिन पतकीजी एवं इंडियन योगा एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसा योगेंद्रजी (हंसा मां) ने प्रदान की।
इस वर्ष योग महोत्सव की थीम “प्राणायाम” और “ध्यान” रहा जिसमे प्राणायाम एवं ध्यान के महत्त्व द्वारा व्यक्तित्व के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए हंसा मां एवं योगाचार्य ढाकाराम ने महोत्सव में उपस्थित सैकड़ो योग प्रेमियों को प्राणायाम और ध्यान के संबंध में मार्गदर्शन कर योग साधना निरंतर रखने की प्रेरणा दी।ढाकाराम को मुंबई में “योग रत्न” उपाधि से नवाजा गया
Yogacharya Dhakaram was awarded the title of “Yoga Ratna” in Mumbai