योगा पीस संस्थान के संस्थापक विख्यात योग गुरु ढाकाराम ने अब योग सेवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने का विधिवत शुभारंभ दुबई में संस्थान के नवीन सेंटर ” पीस योगा दुबई ” के शुभारंभ से किया।
अप्रवासी भारतीय योग सेवाओं के विस्तार में बन रहे हैं सहयोगी


योगा पीस संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगी मनीष ने बताया की करीब 30 वर्षों से गुरूजी द्वारा योग शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में की गई सेवाओं एवं बेहतरीन परिणामो के फलस्वरूप अनेक देशों में रहने वाले योग प्रेमियों द्वारा वहां केंद्र खोले जाने की लगातार मांग बढ़ रही है इसी के चलते दुबई में प्रवासी भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता नवीन शर्मा से प्रस्ताव प्राप्त हुआ कि वे दुबई के लोगों को योगाचार्य ढाकाराम के माध्यम से भारतीय योग पद्धति से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य लाभ देना चाहते हैं इसी प्रस्ताव की परिणीति स्वरूप दुबई में नवीन केंद्र का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ जिसमें थेरेपी योगा एवं स्लीम योगा की विशेष सेवाएं केंद्र प्रदान की जाएगी।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. बू अब्दुल्ला (चेयरमैन, बू अब्दुल्ला ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़) एवं आर्थिक, व्यापार, वाणिज्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले के. कालीमुथु कौंसल जी विशिष्ट रूप से सहभागी बने।
योगाचार्य ढाकाराम का अपने ही शहर में होगा अभिनंदन
विदेश की धरती पर भारतीय योग की सेवाओं को विस्तार देने वाले इस पहले केंद्र के उद्घाटन पर संस्थान परिवार के साधकों में बेहद खुशी है, योगाचार्य ढाकाराम दुबई में आयोजित अनेक कार्यक्रमो में हिस्सा लेकर 16 सितंबर को भारत लौटेंगे, उत्साही योग प्रेमी उनके स्वागत की प्रतीक्षा में है।