Yogacharya Dhakaram conducted Omkar meditation with the chant of Hare Rama Hare Krishna

हरे रामा हरे कृष्ण मंत्र के साथ योगाचार्य ढाकाराम ने करवाया ओंकार ध्यान

हरे रामा हरे कृष्ण मंत्र के साथ योगाचार्य ढाकाराम ने करवाया ओंकार ध्यान

“भक्ति के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखना भक्त का धर्म और कर्तव्य है, हंसते-मुस्कुराते कर्म योगी की तरह जीवन के हर पल में ध्यान घटित हो” – यह मार्गदर्शन योगाचार्य ढाकाराम ने जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र परिसर में आयोजित हरि नाम संकीर्तन एवं योग शिविर में सम्मिलित हुए सैकड़ो भक्तों एवं योग प्रेमियों को प्रदान किया।
ध्यान के साथ योग निद्रा में आनंद का अनुभव भी किया साधकों ने
जयपुर योग महोत्सव के संयोजक योगी मनीष विजयवर्गीय एवं योगा पीस संस्थान की योग निदेशक अलका आत्रेय ने बताया कि श्री कृष्ण बलराम मंदिर समिति, इंडियन योगा एसोसिएशन, जयपुर योगा लीग, अर्हम एवं सर्वमंगलाए सनातन धर्म फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित शिविर में अंजू देवी मेमोरियल ट्रस्ट की संस्थापक अंजलि जैन, फिट योग संस्थान के अरविंद सेजवान, भारतीय अटल सेवा राष्ट्रवादी के अध्यक्ष डॉ. विष्णु सिंह जादौन, संस्कृति युवा संस्था के निदेशक मुकेश मिश्रा, पूनम फाउंडेशन के संस्थापक सांवरमल जांगिड़, पतंजलि की पुष्पलता आत्रेय, आचार्य विशाल योगिनी भावना मारू एवं योगी श्रवण सहित सैकड़ो भक्तजन हरे रामा हरे कृष्ण मंत्र पर नृत्य करते भक्ति योग में झूमें तत्पश्चात योगाचार्य ढाकाराम द्वारा ओंकार ध्यान साधना के अंतिम चरण में करवाई गई योग निद्रा में भी शांति एवं आनंद का अनुभव किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *