योगाचार्य ढाकाराम भक्ति योग के साथ करवाएंगे ओंकार ध्यान
हंसते,मुस्कुराते ,स्वस्थ रहते हुए साधक भक्ति और ध्यान के आनंद को जीवन में कैसे उतारे ? इसके व्यवहारीक सूत्रों को आगामी 28 जुलाई को सायं 5:00 से 7:00 बजे तक आयोजित हरिनाम संकीर्तन एवं ध्यान शिविर में प्रसिद्ध योगाचार्य ढाकाराम बताएंगे एवं सिखाएंगे।
योगपीस संस्थान की योग निदेशक अलका आत्रेय ने बताया बताया कि योगापीस संस्थान द्वारा मंदिर समिति, इंडियन योगा एसोसिएशन, जयपुर योग लीग, फिट योग संस्थान, अर्हम, सर्वमंगलाए सनातन धर्म फाउंडेशन एवं हरि भक्तों के सहयोग से श्री कृष्ण बलराम मंदिर, अक्षय पात्र, जगतपुरा में आयोजित योग शिविर में योगाचार्य ढाकाराम द्वारा योग प्रेमियों एवं भक्तजनों को नि:शुल्क योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Yogacharya Dhakaram will conduct Omkar meditation along with Bhakti Yoga.
How can a seeker bring the joy of devotion and meditation into his life while laughing, smiling and remaining healthy? Famous Yogacharya Dhakaram will tell and teach its practical sutras in the Harinam Sankirtan and Meditation Camp organized on 28th July from 5:00 to 7:00 pm.