Yoga is the means to imbibe higher energies

उच्च वैश्विक ऊर्जाओं को शरीर व मस्तिष्क ग्रहण करने का माध्यम है योग- कलेक्टर सामरिया, Yoga is the means to imbibe higher global energies in the body and mind – Collector Samaria

उच्च वैश्विक ऊर्जाओं को शरीर व मस्तिष्क ग्रहण करने का माध्यम है योग- कलेक्टर सामरिया
काउंटडान योगोत्सव कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों सहित सैंकड़ों लोगों ने किया योग

सामृहिक योगोत्सव में योगाभ्यास करते कलेक्टर व अन्य। योगोत्सव को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर। तथा मंचस्थ अतिथिगण।

Yoga is the means to imbibe higher energies
Yoga is the means to imbibe higher energies

लाडनूं। जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने कहा है कि योग जीवन का अभिन्न अंग है। आम जीवन में योग अपनी महता रखता है। इससे शरीर सकारात्मक ऊर्जा ग्रहण करता है। योग का यह उत्सव शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य ऊर्जा का वैश्विक ऊर्जा के साथ समन्वय रहेगा। शैक्षणिक व खेल आदि की तरफ विभिन्न विद्यार्थियों का रूझान होता है, लेकिन योग ऐसा संगम है कि इसमं शरीर अनुशासन प्राप्त करता है, इस मानसिक शक्ति मिलती है और उच्च स्तरीय ऊर्जाओं को शरीर व मस्तिष्क ग्रहण करता है। वे यहां भारत सरकार के आयुष मंत्रालय, जैन विश्व भारती में संयुक्त तत्वावधान में सुधर्मा सभा आयोजित योगोत्सव काउंटडाउन-64 में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। यह 21 जून को आयोजित किए जाने वाले विश्व योग दिवस से 64 दिन पूर्व रखे गए इस योगोत्सव काउंडटन कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधीश नागौर पीयूष समारिया मुख्य अतिथि के रुप में मंचासीन रहे एवं प्रो. बच्छराज दूगड़, कुलपति, जैन विश्व भारती संस्थान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में जैविभा संस्थान के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने प्रेक्षाध्यान की विधि, प्रयोग और लाभ के सम्बंध में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। मुनिश्री रणजीत कुमार ने मंगलपाठ करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने पाथेय में कहा कि योग जीवन को रूपांतरण करने की महान प्रक्रिया है। यह योग का आयोजन मानसिक, शारीरिक व भावात्मक सभी दृष्टियों से मूल्यवान बने।
आसन, योग क्रियाओं व प्रेक्षाध्यान के करवाए प्रयोग
काउंटडाउन योगोत्सव में जैन विश्वभारती संस्थान के योग एवं जीवन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रधुम्न सिंह शेखावत नेें योग-विद्यार्थियों की टीम के साथ सभी उपस्थित नागरिकों को योगाभ्यास करवाया गया एवं योग मुद्राआंे की सुन्दर प्रस्तुतियां दी। समणी नियोजिका अमलप्रज्ञा ने कार्यक्रम की थीम प्रेक्षाध्यान एवं योगा के बारे में बताया एवं प्रेक्षा फाउंडेशन द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। उन्होेंने इस अवसर पर दीर्घ श्वासप्रेक्षा का प्रयोग भी करवाया। समणी प्रणवप्रज्ञा ने गीत के माध्यम से ध्यानयोगाभ्यास के संकल्प की प्रेरणा प्रदान की। जैन विश्व भारती के अध्यक्ष अमरचंद लुंकड़ ने स्वागत-भाषण प्रस्तुत किया। आंगतुक जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया, उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर व अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न व शाॅल भेंट करके जैन विश्व भारती के अध्यक्ष अमरंचद लुंकड़, मुख्य न्यासी रमेशचंद बोहरा व परामर्शक भागचंद बरड़िया ने स्वागत किया। कार्यक्रम में उपखंड स्तरीय समस्त प्रशासनिक अधिकारियों उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस उप अधीक्षक, बीसीएमओ, सीबीईओ, नगरपालिका उपाध्यक्ष, पार्षदगणों की उपस्थिति रही। योगोत्सव में जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के अलावा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, युवक परिषद, अणुव्रत समिति, भारत विकास परिषद विभिन्न सामाजिक संस्थाओं तथा गुरुकुल डिफेन्स, लकी डिफेन्स व विभिन्न विद्यालयों व योगा एकेडमी द्वारा भी कार्यक्रम में सहभागिता की गई। कार्यक्रम का संचालन डा. विजयश्री शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *