विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1 की ओर से भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव सप्ताह के तहत आज बुधवार को श्री गणेश मंदिर तारानगर खिरनी फाटक झोटवाड़ा पर गोपूजन एवं गौ कीर्तन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम संयोजीका नीलू शर्मा ने बताया कि श्री परशुराम जन्मोत्सव सप्ताह के तहत गो पूजन,गौ संवर्धन को अहम रखा गया,इसी कड़ी में आज गणेश मंदिर,तारानगर पर गौ माता की पूजा सेवा की गई तथा गौ माता को पीली चुनरी मेहन्दी,तिलक लगाकर,गुड़ चने, हरा चारा खिलाया इस अवसर पर सर्व समाज एवं विप्र जनों के लिए प्रभु से रोग विपदा मुक्त रहने की प्रार्थना की गई
महिला भजन मंडली द्वारा गोपूजन के उपलक्ष में भजन कीर्तन किया गया| कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन वन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल, प्रदेश,उपाध्यक्ष पंकज दीक्षित,प्रदेश सचिव पुष्पेंद्र शर्मा,विप्र फाउंडेशन जोन-1 महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सुनीता शर्मा,सचिव ममता शर्मा, जयपुर जिला महामंत्री राजेश शर्मा व कथा वाचक शशि केसर जी एवं गणेश मंदिर के अध्यक्ष,महामंत्री व काफी संख्या में महिला,पुरुष एकत्रित होकर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षो उल्लास से मनाया गया|
Cow worship and cow kirtan was organized on Wednesday as part of Lord Shri Parshuram’s birth anniversary week.