पर्यावरण दिवस पर की अनूठी पहल: रवि फाउंडेशन बेटी के जन्म पर लगाएगा 11 बड़, नीम और पीपल के पौधे
-सुंदरदास महाराज आश्रम में 21 पौधे लगाकर की शुरुआत,
पौधे और पेड़ों को राखी बांधकर परिवार का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प भी लिया
जयपुर. पर्यावरण दिवस पर रवि फाउंडेशन के तत्वावधान में बेटी और प्रकृति को गांव व समाज की प्राथमिकता मानते हुए बेटी के जन्म पर पेड़ पौधे लगाने की एक अनूठी पहल की गई है। रवि फाउंडेशन के अध्यक्ष पुल्कित भारद्वाज ने बताया कि इस पहल के तहत बेटी के जन्म पर प्रमुखता से नीम, पीपल, बड़ इत्यादि के 11 पेड़ लगाए जाएंगे। इसका शुभारंभ विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा के डिग्गी मालपुरा रोड़ स्थित सुदंरदास महराज आश्रम में किया गया। रवि परिवार से जुड़े और ग्राम पंचायत के समाजसेवी दिनेश रातल्या ने बताया कि यहां सतं तपस्वी बाबा के सानिध्य में इस पहल के तहत ढोल और ताशे बजाते हुए फलदार और छायादार वृक्षों आम, अमरूद, अनार , चीकु, बिल्वपत्र, आदि के 21 पौधे लगाए गए। इस दौरान बेटी जन्म की बधाई देते हुए ढोल और ताशे बजाते हुए नाचते गाते परिजनों को बधाई भी दी गई। इस अवसर पर संत तपस्वी बाबा, मंहत मोरदास, फाउंडेशन के अध्यक्ष पुलकित भारद्वाज, समाजसेवी दिनेश रातल्या, अमोल झालानी, कृष्ण शर्मा, झमन टेकचंदानी, रोशनलाल मेहता सहित अन्य लोगों ने बधाई हो आपके घर बेटी हुई है, एक और पेड़ की वृद्धि हुई है…स्लोगन के साथ बेटी जन्म पर पौधारोपण के पोस्टर का विमोचन भी किया।
लिया पौधे और पेड़ों को राखी बांधकर परिवार का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प :
बच्चियों के जन्म पर पौधे लगाए जाने के इस अभियान में उन सभी क्षेत्रों में पौधे लगाए जाते रहेंगे जहां-जहां प्राकृतिक हरियाली की कमी महसूस होगी। भविष्य में दिनेश रातल्या की निगरानी में इन पौधों की देखभाल वही परिवार करेगा जिसके यहां बिटिया के आगमन पर इनका पौधारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर यह संकल्प भी लिया गया कि इन पौधों व पेड़ों को राखी बांध कर इन्हें परिवार का अभिन्न हिस्सा माना जाएगा। ताकि इनकी उचित देखभाल होने के साथ ही कोई इनको नुकसान भी नहीं पहुंचा सके।
ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के कारण इसे कदम की सख्त जरूरत:
फाउंडेशन अध्यक्ष भारद्वाज ने इस मौके पर कहा कि ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन आदि के कारण बढ़ते तापमान के चलते इस तरह के कदम उठाने की सख्त जरूरत आ पड़ी है। पृथ्वी का औसत तापमान बढ़ाने वाली ग्रीन हाउस गैसों का बेलगाम उत्सर्जन ही आज जलवायु संकट का सबसे बड़ा कारक और कारण है। इन पेड़ों से निकट भविष्य में ही क्षेत्र के लोगों को इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलने की सुखद और अनंत शुरुआत हो जाएगी। इनके ही कारण मिट्टी का कटाव बचेगा। हमारा भूमिगत जल का स्तर भी बढ़ेगा। गोचर भूमि बचेगी। वन्यजीवों को जीवनदान मिलेगा। हमारी बेटियां बचेंगी – पढ़ेंगी – आगे बढ़ेंगी.. अपने मां-बाप, गांव व देश का नाम ऊंचा करेंगी।
Unique initiative on Environment Day: Ravi Foundation will plant 11 trees on the birth of a daughter
Bold step is urgently needed due to greenhouse gas emissions: