महापौर एवं योग गुरु ढाकाराम के साथ जयपुर वासियों ने लगाये ठहाके, पुरस्कार भी जीते

महापौर एवं योग गुरु ढाकाराम के साथ जयपुर वासियों ने लगाये ठहाके, पुरस्कार भी जीते

महापौर एवं योग गुरु ढाकाराम के साथ जयपुर वासियों ने लगाये ठहाके, पुरस्कार भी जीते

“मुस्कुराहट ही जीवन है” – योगाचार्य ढाकाराम

योगापीस संस्थान के आव्हान पर आयोजित हास्य महोत्सव में जयपुर के सिटी पार्क में सुबह 5:30 बजे ही सैकड़ो हास्य प्रेमी एवं 16 हंसौडे हास्य ग्रुप एकत्रित हो हंसते-हंसाते, मुस्कुराहट बिखेरते नजर आए। इस अवसर पर योगाचार्य ढाकाराम ने कहा की मुस्कुराहट ही जीवन है और हम योग के माध्यम से पूरी दुनिया के हर चेहरे तक मुस्कुराहट फैलाने के सेवा रत है।

Jaipur residents laughed with Mayor and Yoga Guru Dhakaram, also won awards
Jaipur residents laughed with Mayor and Yoga Guru Dhakaram, also won awards

कार्यक्रम संयोजिका अलका आत्रेय, अरविंद सेजवान एवं आशीष कोठारी ने बताया कि हास्य महोत्सव का शुभारंभ योगा पीस संस्थान के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम, सुजोक चिकित्सा विशेषज्ञ अशोक कोठारी, मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष विजयवर्गीय, पुष्प लता आत्र्ये, Dr अभिनव जोशी विष्णु जादौन, सांवरमल जांगिड़, डॉ. सुनील दंढ dr अनुपमा सोनी और सिद्धार्थ भट्ट ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, गीता मनीषी संतोष सागर महाराज, सुभाष सर्राफ, रजनीश बोहरा, पवन अग्रवाल, उपदेश जी ने लाफ्टर कंपटीशन के प्रथम विजेता द फास्ट फिट फिटनेस सेंटर, द्वितीय विजेता फिट योग, तृतीय विजेता केरला ग्रुप की हसोड़ा टीमों को प्रदान किए।

Jaipur residents laughed with Mayor and Yoga Guru Dhakaram, also won awards
Jaipur residents laughed with Mayor and Yoga Guru Dhakaram, also won awards

हास्य महोत्सव के विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, समाजसेवी जे.डी. महेश्वरी अटल सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु जादौन, प्रदेश अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, सांवरमल जांगिड़ को योगापीस संस्थान की आचार्य डॉ. सुषमा, डॉ. अरुण, आचार्य विशाल, आचार्य मुनींद्र ने स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया। कार्यक्रम का संचालन मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष विजयवर्गीय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *