पर्यावरण दिवस पर जयपुर के हॉलिडे इन् एक्सप्रेस होटल का योगदानl
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर , हॉलिडे इन् एक्सप्रेस एंड सुइट्स जयपुर ने अपने एवं होटल के पीछे मंदिर के परिसर में पेड़ लगाए और इस अवसर पर होटल के और आस पास के लोग मौजूद थे ! इस सराहनीय कार्य पर मौजूद होटल का स्टाफ जिसमे श्री राहुल भट्ट , रणजीत सिंह , अमरनाथ , दीपक, अनुराग, विमल, आरजू थे ! साथ ही श्री राहुल भट्ट ने बताया की आज हमारे देश में गर्मी का तापमान बढ़ने का सबसे मुख्य कारण पेड़ का पोधो का न होना है ! इसके अलावा पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए !
Contribution of Holiday Inn Express Hotel, Jaipur on Environment Day