The victim's family, who was injured in a deadly attack by the family members of Kotputli MLA Kuldeep Dhankar, met Ashok Gehlot

कोटपूतली विधायक कुलदीप धनकड़ के परिवार के लोगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में घायल पीड़ित परिवार अशोक गहलोत से मिला

कोटपूतली विधायक कुलदीप धनकड़ के परिवार के लोगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में घायल पीड़ित परिवार अशोक गहलोत से मिला

कोटपूतली विधानसभा के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में बड़नगर निवासी घासीलाल सैनी,बृजमोहन सैनी के खेत में रह रहे परिवार पर विगत 11 दिसंबर को स्थनीय विधायक कुलदीप धनकड़ के परिवार के लोगों ने बंदूक के नोक पर मारपीट कर महिलाओं का अपहरण किया था जिसमे आज तक भी 4 लोग अस्पताल में भर्ती हैं ।
उक्त प्रकरण को लेकर प्रागपुरा थाने में नाम दर्ज एफआईआर दर्ज करवाई गई थी उसे लेकर 12 दिसंबर को नामजद आरोपियों की गिरफ्तार करने, परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने को लेकर प्रागपुरा थाने पर राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश संगठन महामंत्री भवानी शंकर माली के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों ने धरना दिया था, डीवाईएसपी शिप्रा राजावत द्वारा आश्वासन मिलने पर धरना खत्म कर दिया गया था लेकिन 8 दिन बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपियों को पुलिस ने स्थानीय विधायक के दबाव में गिरफ्तार नहीं किया।

इस जानलेवा हमले की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके निवास पर पीड़ित परिवार के लोग राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश संगठन महामंत्री भवानी शंकर माली के नेतृत्व में घायलों के साथ मिले तथा घटना की जानकारी दी।

इस मौके पर पावटा,भांकरी सरपंच मेहर सिंह धनकड़, घासीलाल सैनी, बृजमोहन सैनी, मनीष सैनी, घायल रोहित सैनी, मोहित सैनी, घायल सीता देवी, गंगा देवी कन्हैया लाल सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *