BEST Oral & Maxillofacial Surgeon, Academics

डॉ. डी.के. गुप्ता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (BEST Oral & Maxillofacial Surgeon, Academics 2024)

डॉ. डी.के. गुप्ता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (BEST Oral & Maxillofacial Surgeon, Academics 2024)

जयपुर के वरिष्ठ ओरल एवं मैक्सिलो फेशियल सर्जन को हाल ही में संपन्न AOMSI Association of Oral & Maxillofacial Surgeons of India) के कोलकाता में हुए 48 वे वार्षिक अधिवेशन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है । डॉक्टर गुप्ता राजस्थान में इस अवार्ड को पाने वाले पहले दंत चिकित्सक है । डॉ. गुप्ता ने पिछले 40 वर्षों से जयपुर में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया है, वह 20 वर्षों तक राजस्थान के राज्यपाल के दंत चिकित्सक थे । डॉ गुप्ता लंबे समय तक राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के उप कुलपति, दंत संकाय के डीन, राजस्थान राज्य दंत परिषद के रजिस्टार एवं राजकीय दंत महाविद्यालय में विभाग अध्यक्ष एवं IDA की राजस्थान शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव रहे हैं । इन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में पेपर एवं किताबों के लेखक रहे हैं । इनके द्वारा गंभीर रूप से ग्रसित ब्लैक फंगस जो कोरोना से पीड़ित होने के कारण होती है का सफल इलाज किया है । डॉक्टर गुप्ता ने 1000 से अधिक जटिल एवं कृत्रिम TMJ जॉइंट 5000 से अधिक ट्यूमर एवं 10000 से अधिक विजडम टूथ की सफल सर्जरी की है । इन्होंने राजस्थान में सर्वप्रथम कम हड्डी वाले जबड़े में जायेंगोमेटिक इंप्लांट सन 2012 में भी किया है। डॉक्टर गुप्ता मुख फ्रैक्चर , गंभीर संक्रमण एवं गंभीर चोट जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के 5000 से भी ज्यादा सफल सर्जरी की है ।पूर्व में राजस्थान डेंटल एसोसिएशन द्वारा भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *