UN Environment Chief launches Green Childhood Campaign

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रमुख ने की ग्रीन बचपन अभियान की शुरुआत

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रमुख ने की ग्रीन बचपन अभियान की शुरुआत

जयपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर यात्रा के दौरान उनके साथ आए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के छठे प्रमुख और वैश्विक नेता एरिक सोलहेम ने श्री कल्पतरु संस्थान के ग्रीन बचपन अभियान की शुरुआत की ! प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता उमा व्यास ने बताया कि अभियान के माध्यम से 5 से 12 वर्ष के बालक बालिकाओं को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा जा रहा है! इसके अंतर्गत अब तक अमेरिका जापान रूस ब्राजील नेपाल श्रीलंका नॉर्वे जर्मनी सहित अनेक देशों के छोटे बच्चे जुड़ चुके हैं! अभियान के पोस्टर का विमोचन कर एरिक सोलहेम ने कहा की भविष्य में आने वाले जलवायु हमलों से निपटने के लिए बच्चों में पर्यावरण संरक्षण का संस्कार देना अत्यंत आवश्यक है ! इस खास मौके पर एरिक के बेटे एक्सेल भी भारत यात्रा पर थे ! बता दें कि पांच वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता विवेन पारीक को अभियान की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है! गौरतलब है कि जयपुर शेयरिंग फेस्टिवल की सफलता पर एरिक ने पूर्व में भी सामाजिक कार्यकर्ता उमा व्यास के नाम वीडियो संदेश जारी कर हौसला अफ़ज़ाई की थी ! उमा व्यास अब तक बाइस हज़ार से अधिक पौधे लगाकर संरक्षित कर चुकी है ! जिसके लिए हाल ही में राज्यपाल ने भी उन्हें सम्मानित किया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *