Shri Rajendra Singh Ji Pankaj, Union Minister of Vishwa Hindu Parishad and Guardian Officer of Dharma Yatra Federation, arrives in Jaipur.

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं धर्म यात्रा महासंघ के पालक अधिकारी श्रीमान राजेंद्र सिंह जी पंकज का जयपुर आगमनl

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं धर्म यात्रा महासंघ के पालक अधिकारी श्रीमान राजेंद्र सिंह जी पंकज का शुक्रवार 4 अगस्त को जयपुर आगमन हुआ। धर्म यात्रा महासंघ राजस्थान अध्यक्ष श्री शंकर जी झालानी एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ आगामी जनवरी माह को अयोध्या राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में धर्म यात्रा महासंघ राजस्थान प्रांत को कार्यक्रम के सेवा की जिम्मेदारी दिए जाने पर चर्चा की गई। इसी उपलक्ष में संत श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज से भी भेंट हुई एवं राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह के दिनों में सभी के द्वारा अपने घरों, मंदिरों, संस्थाओं में हर्ष के साथ भव्य उत्सव मनाया जाने पर चर्चा हुयी | इस कार्यक्रम को लेकर प्रमुख समाजसेवी श्री गोपाल जी धामानी एवं उनके सुपुत्र श्री गौरव जी धामानी से भी विस्तार से चर्चा हुई। प्रमुख खाद्य तेल निर्माता श्री मनोज जी मुरारका, एवं समासेवी श्री रामबाबू जी कायथवाल, श्री विमल जी सोनी,श्री राम बाबू जी झालानी जी व अन्य समाज के प्रभु ध लोगो से भी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। सम्पूर्ण चर्चा में धर्मयात्रा महासंघ राजस्थान के अध्यक्ष श्री शंकर जी झालानी, महामंत्री नरेश जी टेलर, कोषाध्यक्ष विश्वास जी खंडेलवाल ,गिरधर जी दुसाद, राजेश जी कट्टा, रामबाबू जी पटेल, साकेत जी सिंघानिया, नरेश जी ठठेरा, भानु जी यादव , महेश जी वाधवानी, रमेश जी गुप्ता, राजकुमारी जी गुप्ता, शिखा जी माहेश्वरी, इंदू जी झालानी, उर्मिला जी झालानी एवं व्यापारीगण उपस्थित थे |

Shri Rajendra Singh Ji Pankaj, of Vishwa Hindu Parishad and Guardian Officer of Dharma Yatra Federation, arrives Jaipur.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *