5 अगस्त 2023 Jaipurl बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के अंतर्गत समग्र सेवा संस्थान द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय कानोता पुलिया के पास आगरा रोड जयपुर में 300 बालिकाओं को स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया
संस्थान के संस्थापक संयोजक डॉ. ज्ञानेश जी हल्दिया बताया कि संस्थान पिछले सत्र तक राजकीय विद्यालयों की 100300 ( एक लाख तीन सौ ) छात्राओं को स्कूल पोशाक, स्वेटर एवं पुस्तकें एवं होनहार छात्राओं को नगद राशि भी वितरित की जा चुकी है।
आज इस सत्र के द्वितीय चरण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक जी शर्मा साहब विशिष्ट अतिथि श्री मदन सिंह जी चौधरी रिटायर्ड एडिशनल एसपी राजस्थान पुलिस के शुभ आशीर्वाद के साथ 10 स्कूलों की 300 बालिकाओं को ड्रेस वितरण की गई है।
साथ ही साथ युवा पीढ़ी में बढ़ती धूम्रपान एवं नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए बैनर पोस्टर व रैली के द्वारा धूम्रपान एवं नशे से होने वाले खतरों से आमजन को अवगत कराया गया कार्यक्रम में श्री जयकिशन ग्वालानी श्री सुरेंद्र बज श्री विमल शर्मा श्री जितेंद्र मीणा श्री सुभाष शर्मा श्री सुलेमान अंसारी श्री सुरेंद्र कश्यप श्री जाहिद कुरैशी श्री जगदीश शर्मा श्री महेश शर्मा श्री अमित शर्मा आदि का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा । इस अवसर पर पूर्व मंत्री जितेंद्र मीणा ने कहा कि बहनों, जो बुरी नजर तुम्हारी तरफ उठे, उसे फोड़ दो और बदनीयत हाथो को तोड़ दो,का संदेश देते हुए महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया की मातृ शक्ति स्वयं सबल बने। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने कार्यक्रम की प्रशंसा की, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा शर्मा ने आभार व्यक्त किया।