अंक ज्योतिष की मानें तो ये आदमी के मुलांक या भाग्यांक और गाड़ी नम्बर के मुलांक के कारण होता है.
मान लें कि आपका मुलांक 1 है और गाड़ी नम्बर का कुल योग 6 या 8 आ रहा है तो दुर्घटनाओं की सम्भावना ज्यादा होती है और अगर 7 आता है तो इसकी सम्भावना कम हो जाती है.
इसका कारण यह है कि 6 नम्बर मुलांक 1 के साथ शत्रु भाव रखता है जब कि 7 मित्र भाव रखता है. इसी प्रकार हर एक नम्बर का मित्र नम्बर और शत्रु नम्बर होता है…..
अगर आपका मुलांक या भाग्यांक 1 आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 1, 2, 4 या 7 रखना चाहिये. 6 या 8 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप पीले, सुनहरे, अथवा क्रीम रंग का वाहन खरीदें. नीले,भुरे, बैगनी या काले रंग की वाहन क्रय करने से बचें.
अगर आपका मुलांक या भाग्यांक 2 आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 1, 2, 4 या 7 रखना चाहिये. 9 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप सफेद अथवा हल्के रंग का वाहन खरीदें. लाल अथवा गुलाबी रंग की वाहन क्रय करने से बचें.
अगर आपका मुलांक या भाग्यांक 3 आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 3,6, या 9 रखना चाहिये. 5 या 8 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप पीले, बैंगनी , अथवा गुलाबी रंग का वाहन खरीदें. हल्के हरे सफेद ,भुरे रंग की वाहन क्रय करने से बचें.अगर
आपका मुलांक या भाग्यांक 4 आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 1, 2, 4 या 7 रखना चाहिये. 9, 6 या 8 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप नीले अथवा भुरे रंग का वाहन खरीदें. गुलाबी या काले रंग की वाहन क्रय करने से बचें.अगर
आपका मुलांक या भाग्यांक 5 आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 5 रखना चाहिये. 3, 9 या 8 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप हल्के हरे, सफेद अथवा भुरे रंग का वाहन खरीदें. पीले, गुलाबी या काले रंग की वाहन क्रय करने से बचें अगर
आपका मुलांक या भाग्यांक 6 आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 3, 6, या 9 रखना चाहिये. 4 या 8 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप हल्के नीले , गुलबी , अथवा पीले रंग का वाहन खरीदें. कले रंग की वाहन क्रय करने से बचें.
अगर आपका मुलांक या भाग्यांक 7 आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 1, 2, 4 या 7 रखना चाहिये. 9 या 8 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप नीले , अथवा सफेद रंग का वाहन खरीदें.
अगर आपका मुलांक या भाग्यांक 8 आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 8 रखना चाहिये. 1 या 4 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप काले, नीले, अथवा बैगनी रंग का वाहन खरीदें.
अगर आपका मुलांक या भाग्यांक 9 आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 9, 3, या 6 रखना चाहिये. 5 या 7 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप लाल , अथवा गुलाबी रंग का वाहन खरीदें.
अंको का जादू….
✍?
saabhar नारायण सेवा ज्योतिष संस्थान