Distribution of prize letters to the winning girl students of Kho-Kho competition

खो-खो प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को प्रमाा पत्रों का वितरण


लाडनूं। पश्चिम  क्षेत्रीय विश्व विद्यालय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता का यहां जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में एवं वीर नरमाद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय सूरत में किया गया था। इन प्रतियागिताओं के प्रमाण पत्र शुक्रवार को यहां छात्राओं को प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में खो-खो टीम के सभी खिलाड़ी कप्तान पूजा शर्मा, नूपुर सांखला, मोनिका सैनी, अनीता, मोनिका, पूजा लामरोड, उर्मिला ठोलिया, पूजा मेघवाल, सुनीता चैधरी, सरिता मंडा, पूजा मेघवाल, उषा आदि खिलाड़ी उपस्थित थे। इस प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में खेल सचिव व अहिंसा व शांति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़  ने बताया कि खिलाड़ी के जीवन में खेलों का महत्व होता है। उसे लगातार प्ररणा लकर आग बढता रहना चाहिए।  डॉ. लिपि जैन, डॉ. बलवीर सिंह चारण, डॉ. विकास शर्मा, खेल प्रशिक्षक अजयपालसिंह भाटी आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *