अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री का आज होगा भव्य स्वागत

  • समाचार संदेश न्यूज। कोटा. 5 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा विराट वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन
    वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन 5 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और आवश्यक दिशा निर्देश के लिए अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल आज कोटा आ रहे हैं। अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के जिलाध्यक्ष दिनेश विजय की अगुवाई में बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष का सोगरिया रेलवे स्टेशन पर राजस्थानी परम्परा के अनुसार भव्य स्वागत किया जाएगा। सम्मेलन के महामंत्री भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक महावीर नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें दिल्ली प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत करने व राष्ट्रीय अध्यक्ष के भव्य स्वागत के लिए चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश युवा अध्यक्ष मुकेश विजय, महामंत्री जगदीश अग्रवाल (चूनावाला), संभाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी, महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास जैन, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता, महिला संरक्षक संतोष गुप्ता, ओमप्रकाश पोरवाल रामगढ़, प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, अश्विनी गुप्ता पोरवाल व पुरुषोत्तमदास गुप्ता उपस्थित रहे। -रैली के रूप में सोगरिया रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस तक होगा भव्य स्वागत

प्रदेश युवा अध्यक्ष मुकेश विजय के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय महामंत्री को रैली के रूप में सोगरिया रेलवे स्टेशन से कोटा सर्किट हाउस तक लाया जाएगा, जहां जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर, पुष्प वर्षा कर व ढोल नगाडों के साथ भव्य स्वागत होगा। डॉ आर के राजवंशी के अनुसार दोपहर 1 बजे सभी वैश्य समाज के प्रतिनिधि व अन्य घटनों के पदाधिकारी व आमजन व कार्यकर्ता सोगरिया रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इसके साथ ही वहां उनका पुष्पो की वर्षा के साथ राजस्थानी साफा बांधकर स्वागत किया जाएगा। वहां से राष्ट्रीय महामंत्री रैली के रूप में सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां मीडिया से संवाद होगा। इसके बाद राष्ट्रीय महामंत्री दिल्ली में आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन की जानकारी कोटा के पदाधिकारियों को देंगे साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने का आव्हान करेंगे। इस अवसर पर महिला विंग की भी विशेष भूमिका रहेगी। महिला जिलाध्यक्ष रजनी गुप्ता, युवती अध्यक्ष महिमा बंसल, युवा अध्यक्ष राम बाबू गुप्ता द्वारा भी अपने सुझाव दिए गए। बैठक को सम्बोधित करते हुए दिनेश विजय ने कहा कि 5 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री कोटा आ रहे हैं। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कोटा से वैश्य समाज के एक हजार से अधिक कार्यकर्ता व समाजबंधु दिल्ली जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *