Kanhaiyalal's funeral

Kanhaiyalal’s funeral कन्हैयालाल का हुआ अंतिम संस्कार

उदयपुर में मारे गए कन्हैयालाल का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी अंत्येष्टि में भारी तादाद में लोग पहुंचे। घटना के विरोध में पूरा शहर बंद रह। किसी भी हालात से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।

पोस्टमार्टम के बाद जब कन्हैया का शव घर ले जाया गया, तो घर में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी ने कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए, नहीं तो ये लोग कई लोगों को मारेंगे। कन्हैयालाल के अंतिम संस्कार को लेकर उनके परिवार और पुलिस के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने कहा कि घर के पास ही अंतिम संस्कार कर दिया जाए। परिवार और समाज शहर के सबसे बड़े अशोक नगर श्मशान में अंतिम संस्कार की मांग कर रहे थे। बाद में समाज की मांग पर पुलिस ने अशोक नगर श्मशान घाट पर अंत्येष्टी की मंजूरी दे दी।

इस जघन्य हत्याकांड के दो आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को गिरफ्तार कर लिया गया है। 3 अन्य लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है। हत्याकांड की जांच अब एनआईए ने अपने हाथ में ले ली है। दोनों हत्यारों के खिलाफ अनलॉफुल एक्टविटी (यूएपीए) एक्ट समेत आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

इधर, उदयपुर में दर्जी की तालिबानी तरीके से हत्या के बाद पूरे शहर में पुलिस तैनात कर दी गई है। 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू है। राजस्थान में ऐहतियातन 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है।

घटना के विरोध में झालावाड़, डूंगरपुर, राजसमंद भी बंद हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- क्या प्लान और षड़यंत्र था? किससे लिंक है? अंतरराष्ट्रीय लिंक है क्या? इन सभी बातों का खुलासा होगा। कुछ असामाजिक तत्व हैं, जब तक वे न जुड़ें तब तक ऐसी घटना नहीं होती। इस एंगल से भी जांच जारी है।

उधर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी कन्हैयालाल के परिजनों से मिलने उदयपुर पहुंचे। उन्होंने कहा- सरकार का खुफिया तंत्र फेल हो चुका है। अपराधियों में अब भय नहीं रहा।

टेलर कन्हैयालाल साहू की मंगलवार दोपहर दुकान में घुसकर निर्मम हत्या की गई थी। आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो भी बनाया और प्रधानमंत्री मोदी को भी धमकी दी। लापरवाही बरतने के लिए धानमंडी थाने के एएसआई भंवरलाल को निलंबित कर दिया गया

Demand of the crowd – hand over the coward murderersभीड़ की मांग–कायर कातिलों को करो हवाले

https://samacharsandesh.co.in/home/cowardly-murder-in-udaipur/

Cowardly Murder in Udaipur, see video on FB

Kanhaiyalal’s funeral कन्हैयालाल का हुआ अंतिम संस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *