Violent demonstration, stone pelting firing in Rajsamand

Violent demonstration, stone pelting firing in Rajsamand राजसमंद में उग्र प्रदर्शन, पथराव फायरिंग

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में आज पड़ोसी जिले राजसमंद के भीम इलाके में प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान कॉन्स्टेबल पर तलवार से हमला कर दिया। पुलिसकर्मी के रोकने पर भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने उसकी गर्दन पर तलवार मार दी। गंभीर रूप से घायल कॉन्स्टेबल को अजमेर रेफर किया गया है। भीम में ही मंगलवार को कन्हैया लाल के दोनों हत्यारे पकड़े गए थे।

कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी पर हमले के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। प्रदर्शनकारी उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम राहुल जैन, सिटी थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा, अजमेर एसपी विकास शर्मा और जिला कलेक्टर अंशदीप भी अस्पताल पहुंच गए। अजमेर में अस्पताल के बाहर भारी तादाद में पुलिसबल तैनात किया गया है।

प्रदर्शनकारियों की भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने 10 राउंड से ज्यादा हवाई फायरिंग की। करीब 8 राउंड रबड़ की गोलियां फायर की गईं। सर्कल इंस्पेक्टर ने अपनी पिस्तौल से चार फायर किए। प्रदर्शनकारियों की भीड़ समुदाय विशेष के इलाके में घुसने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। कई लोग घायल हुए। रात से अभी तक पुलिस 4 बार प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग कर चुकी है।

Protesters clashed with police in Bhim area of neighboring Rajsamand district today to protest the murder of Taylor Kanhaiyalal in Udaipur. During this, the constable was attacked with a sword. When the policeman stopped him, a man in the crowd slashed his neck with a sword. The seriously injured constable has been referred to Ajmer. On Tuesday, both the killers of Kanhaiya Lal were caught in Bhima itself.

Demand of the crowd – hand over the coward murderersभीड़ की मांग–कायर कातिलों को करो हवाले

Cowardly Murder in Udaipur, see video on FB

Kanhaiyalal’s funeral कन्हैयालाल का हुआ अंतिम संस्कारhttps://samacharsandesh.co.in/home/kanhaiyalals-funeral/

Violent demonstration, stone pelting firing in Rajsamand

Violent demonstration in Rajsamand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *