Demand of the crowd - hand over the coward murderers

Demand of the crowd – hand over the coward murderersभीड़ की मांग–कायर कातिलों को करो हवाले

उदयपुर में तालिबानी तरीके से टेलर की हत्या करने वाले आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को पकड़े जाने का घटनाक्रम भी नाटकीय रहा। दोनों ने भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन उदयपुर से 170 किमी दूर राजसमंद जिले के भीम इलाके में पुलिस के बिछाए जाल में फंस गए। हत्यारों के पकड़े जाने का एक वीडियो सामने आया है। आरोपियों के हत्थे चढ़ते ही पुलिस ने उन्हें जमकर पीटा।

दोनों कातिलों के राजसमंद के पास होने का इनपुट मिलते ही राजसमंद एसपी खुद उदयपुर से बाइक पर हेलमेट लगाकर निकले और राजसमंद के भीम-देवगढ़ इलाके में पहुंचे। उदयपुर और आसपास के जिलों की पुलिस वारदात के बाद से ही सक्रिय थी। इन इलाकों में कड़ी नाकाबंदी की गई। पुलिस की दस टीमें आरोपियों का पीछा कर रही थी।

इस दौरान गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार पुलिस को देखकर भागने लगे तो दोनों को सड़क पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने दोनों को सड़क पर ही लात-घूंसों और डंडों से जमकर पीटा। फिर बाल पकड़कर गाड़ी में डाल दिया।

राजसमंद पुलिस करीब रात 8 बजे दोनों को भीम थाने लेकर पहुंची। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली बड़ी संख्या में भीड़ थाने के बाहर जुट गई। भड़के लोग नारेबाजी करने लगे। भीड़ मांग करने लगी कि आरोपियों को हमारे हवाले कर दो। इस पर एक बार तो पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा, लेकिन माहौल बिगड़ते देख पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए। इसके बाद पुलिस आरोपियों को अज्ञात जगह ले गई।

The development of the arrest of Ghaus Mohammad and Riyaz Jabbar, accused of killing Taylor in a Taliban way in Udaipur, was also dramatic. Both tried their best to escape, but got caught in a trap laid by the police in Bhim area of Rajsamand district, 170 km from Udaipur. A video has surfaced of the killers being caught. As soon as the accused were caught, the police thrashed them fiercely.
Cowardly Murder in Udaipur, see video on FB
बीकानेर का भाईचारा और सौहार्द देश के लिए मिसाल, इसे बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी
जिला शांति समिति की बैठक आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *