Yogacharya Dhakaram paid courtesy call on the Governor

 योगाचार्य ढाकाराम ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

योगाचार्य ढाकाराम ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

योग शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में जयपुर राजस्थान का नाम देश विदेश में विख्यात करने वाले योगाचार्य ढाकाराम ने प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की।

Yogacharya Dhakaram paid courtesy call on the Governor
Yogacharya Dhakaram paid courtesy call on the Governor

योग पीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि योग गुरु ढाकाराम ने राज्यपाल को प्रदेश की जनता के बेहतरीन स्वास्थ्य एवं चौमुखी विकास के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए इसी श्रृंखला में आगामी अंतर्राष्ट्रीय दिवस 5 मई को जयपुर के सिटी पार्क में संस्था द्वारा किए जा रहे हास्य महोत्सव 2024 में जयपुर की महापौर के साथ हजारों जयपुर वासियों को हास्य योग कराई जाने की जानकारी दी, संवाद मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने संस्था द्वारा किए जा रहे लोक कल्याणकारी कार्यों की सराहना करते हुवे प्रसन्नत जारी की मुलाकात के दौरान समाजसेवी सांवरमल जांगिड़, योग पीस संस्थान के योगी अरविंद सेजवान, योगिनी अलका आत्र्ये, योगी श्रवण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *