योगाचार्य ढाकाराम ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट
योग शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में जयपुर राजस्थान का नाम देश विदेश में विख्यात करने वाले योगाचार्य ढाकाराम ने प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की।
योग पीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि योग गुरु ढाकाराम ने राज्यपाल को प्रदेश की जनता के बेहतरीन स्वास्थ्य एवं चौमुखी विकास के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए इसी श्रृंखला में आगामी अंतर्राष्ट्रीय दिवस 5 मई को जयपुर के सिटी पार्क में संस्था द्वारा किए जा रहे हास्य महोत्सव 2024 में जयपुर की महापौर के साथ हजारों जयपुर वासियों को हास्य योग कराई जाने की जानकारी दी, संवाद मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने संस्था द्वारा किए जा रहे लोक कल्याणकारी कार्यों की सराहना करते हुवे प्रसन्नत जारी की मुलाकात के दौरान समाजसेवी सांवरमल जांगिड़, योग पीस संस्थान के योगी अरविंद सेजवान, योगिनी अलका आत्र्ये, योगी श्रवण भी उपस्थित रहे।