पशुपालकों को एक लाख के गोपाल क्रेडिट कार्ड

पशुपालकों को एक लाख के गोपाल क्रेडिट कार्ड Gopal credit card worth one lakh to cattle farmers

‘सहकार से समृद्धि’ के तहत कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
नवगठित समितियों को दिए पंजीयन पत्र, पशुपालकों को एक लाख के गोपाल क्रेडिट कार्ड
श्रीमती संतोष को मिला दस लाख का बीमा क्लेम चैक
बीकानेर, 25 दिसंबर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और केंद्रीय मत्स्य पालन और डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की अध्यक्षता में ‘सहकार से समृद्धि कार्यक्रम’ के तहत दस हजार नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ नई दिल्ली में किया गया।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक एवं डेयरी मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने सहकारिता के माध्यम से युवा, महिला, किसान एवं मजदूर के उन्नयन पर बल दिया। सहकारिता मंत्री ने सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेन्स की नीति कठोरता से अमल करने की बात की और इससे अंतिम छोर पर बैठे गरीब व्यक्ति की सहायता करने का संकल्प व्यक्त किया।
जिला स्तर पर इसका सीधा प्रसारण अटल सेवा केन्द्र परिसर में किया गया। यहां 300 से अधिक किसान और पशुपालक उपस्थित रहे। नवगठित बहुउ‌द्देशीय ग्राम सेवा और डेयरी समितियों के अध्यक्षों को पंजीयन के 72 प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं 16 पशुपालकों 1-1 लाख रुपए के गोपाल क्रेडिट कार्ड दिए गए। लूणकरणसर ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य भंवर सिंह की मृत्यु के उपरान्त राज सहकार व्यक्ति दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत श्रीमति संतोष को 10 लाख रुपए के बीमा क्लेम का चैक दिया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्री राजेश टाक, केन्द्रीय सहकारी बैक, के प्रबंध निदेशक श्री रणवीर सिंह, उरमूल डेयरी अध्यक्ष श्री नोपाराम जाखड़, प्रबन्धक निदेशक श्री बाबूलाल बिश्नोई, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्री के.सी सैनी, सहायक रजिस्ट्रार उरमूल डेयरी श्री शिशुपाल सिंह और बैंक की अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी सुश्री कनुप्रिया ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *