हंसी की ठहकों के साथ नव वर्ष का आगाज
“” नए साल की पूर्व बेला में गुलाबी नगरी जयपुर प्रसन्नता, मुस्कुराहट की तरंगों एवं हास्य – योग के ठहाको से गुलजार हो उठी “”
नए साल की पूर्व बेला में राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर प्रसन्नता एवं मुस्कुराहट की तरंगों एवं हास्य – योग के गगन – भेदी ठहाकों से गुलजार हो उठी ! प्रसंग था योग के क्षेत्र में जयपुर के विख्यात योग पीस संस्थान मे आयोजित हास्य – योग के अनूठे समारोह का – जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हास्य – योग महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी गुप्ता इंदौर से पधारे थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता योगापीस संस्थान जयपुर के सु – प्रसिद्ध योगाचार्य श्री ढाका राम जी
सापकोटा ने की !
संस्थापक अध्यक्ष श्री गुप्ता जी ने मानव जीवन के लिए हास्य योग की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए बताया गया कि हास्य – योग की क्रियाएं एक तरफ मनुष्य के तन को पुलकित, मन को प्रफुलित एवं चित्त को आल्हादित करती हैं वहीं दूसरी और शरीर को स्वस्थ , चुस्त – दुरुस्त , एक्टिव, डायनेमिक एवं स्मार्ट बनाती हैं ! साथ ही पॉजिटिविटी एवं इम्यूनिटी पावर बढाते हुए लाइफ – स्टाइल को उन्नत करती हैं !
श्री गुप्ता जी के द्वारा मानव हेतु हास्य – योग की लाभकारी एवं चमत्कारिक क्रियाओं का जीवंत प्रशिक्षणात्मक प्रदर्शन – लाइव डेमो भी किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने अत्यंत उत्साह एवं रुचि के साथ भाग लेकर पूरे विशाल परिसर को प्रसन्नता एवं मुस्कुराहट की खुशनुमा तरंगो एवं हैप्पी न्यू ईयर के स्वागत में हास्य – योग के – भेदी वेलकम ठहाको से गूंजायमान कर दिया! इस अवसर पर श्री गुप्ता जी के द्वारा एक अनब्रेकेबल फाउंटेन लाफ्टर – योग की एक अनूठी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं में प्रतिभा एवं जूही तथा पुरुषों में श्री गौरव एवं श्री गगन को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया ! सर्व श्री शिवम भानु प्रताप विमलजीत कुणाल राम यश देव तथा रविंद्र एवं महिलाओं में अनामिका रितु अरुणा वंदना अंजलि तथा आरती का प्रदर्शन भी अत्यधिक प्रेरणा – प्रद एवं सराहनीय रहा !
योगापीस संस्थान के संस्थापक एवं संचालक श्री ढाका राम जी सापकोटा ने बताया कि परम – पिता परमेश्वर के द्वारा केवल मानव मात्र को ही नवाजी गई “” हास्य – योग “” की अमृत – विद्या का जन-जन के द्वारा अधिक से अधिक उपयोग करते हुए इसका लाभ लेना चाहिए ! उपरोक्त जानकारी योगा पीस संस्थान जयपुर के मीडिया प्रभारी महिपाल जोशी के द्वारा दी गई