इंडियन योग एसोसिएशन की नवीन राज्य कार्यकारिणी का गठन : राज्य में योग आयोग के गठन को लेकर प्रस्ताव किया पारित
भारत के सभी योग संगठनों के समुच्चय एवं योग के मुख्य संगठन इंडियन योग एसोसिएशन की राजस्थान कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय महासचिव एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गवर्निंग कॉन्सिल के सदस्य सुबोध तिवारी की अध्यक्षता में बप्पा रावल सभागार में हुआ। बैठक में संपूर्ण राजस्थान के योग विशेषज्ञ एवं कार्यकारी समिति के सदस्य सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम संयुक्त सचिव हिमांशु पालीवाल ने गत बैठक के प्रस्तावों का अनुमोदन करवाते हुए अभी तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। महासचिव सुबोध तिवारी ने संगठन की कार्ययोजना एवं अपेक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। सर्व सम्मति से महेश शर्मा अध्यक्ष, योगाचार्य ढाकाराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा हनवंत सिंह एवं मेघसिंह उपाध्यक्ष, डा दीपेंद्र सिंह सचिव, हिमांशु पालीवाल संयुक्त सचिव, दीक्षा जामवाल कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत हुए। राज्य कार्यकारिणी के अन्य दायित्वों में समन्वयक लीगल डॉ हेमराज चौधरी, सदस्यता डा वीणा मूंदड़ा, आयोजन शिवानी वर्मा, प्रकाशन एवं रिसर्च डॉ पूर्णेंदु एवं डॉ गुनीत मोंगा, प्रचार योगी मनीष को प्रदान किए गए, इंदिरा डांगी एवं करतार सिंह को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
सर्वसम्मति से राजस्थान योग आयोग के गठन का प्रस्ताव पास कर सरकार के पास भेजने हेतु सभा ने निर्णय किया।
Formation of new state executive of Indian Yoga Association: Proposal passed for formation of Yoga Commission in the state