Shri Basant Panchami was celebrated today by Shri Sai Aashray Trust.

श्री सांई आश्रय ट्रस्ट द्वारा आज श्री बसंत पंचमी मनाई गई।

श्री सांई आश्रय ट्रस्ट द्वारा आज श्री बसंत पंचमी मनाई गई।

भी सांई आश्रय ट्रस्ट सेवा धाम में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Sri JK Arora celebrating Shri Panchmi with needy children.jpeg
Sri JK Arora celebrating Shri Panchmi with needy children.jpeg

संस्था के निर्देशक जय कुमार अरोड़ा के द्वारा यहाँ शिक्षालय प्रकल्प में माँ सरस्वती की निराश्रित बच्चों के साथ विशेष आरती व पूजा कर प्रसाद का वितरण किया गया। उन्होंने बताया की इसके साथ ही हम समाज कल्याण के विभिन्न कार्य जैसे रक्तदान, वृक्षारोपण निराश्रितों को भोजन देने जैसे कार्यों में संलग्न है।

Shri-Subhash-Sharma-guiding-at-shikshalya-on-Shri-Basant-Panchami-was-celebrated-today-by-Shri-Sai-Aashray-Trust.jpeg
Shri-Subhash-Sharma-guiding-at-shikshalya-on-Shri-Basant-Panchami-was-celebrated-today-by-Shri-Sai-Aashray-Trust.jpeg

इस महनीय अवसर पर सुभाष चंद्र शर्मा ने श्रीविद्या के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्वेता श्रीवास्तव, अनुज जैन, सचिन वैष्णव ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *