गौरक्षा संत हुंकार महासभा में सीएम का एलान-प्रदेश में चल रही गौशालाओं को साल में नौ महीने मिलेगा अनुदान, गायों के संरक्षण और संवधर्न को लेकर प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरि महाराज की अगुवाई में मुखर हुए संघर्ष की हुई जीत।

गौरक्षा संत हुंकार महासभा में सीएम का एलान-प्रदेश में चल रही गौशालाओं को साल में नौ महीने मिलेगा अनुदान।

संतो के सानिध्य में राजस्थान गौ सेवा समिति के बेनर तले हुई सभा मे प्रदेशभर से हजारों की संख्या में पहुँचे गौशाला संचालक एवं गोभक्त।

गायों के संरक्षण और संवधर्न को लेकर प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरि महाराज की अगुवाई में मुखर हुए संघर्ष की हुई जीत।

सूबे की सरकार के मुखिया ने स्वयं सभा स्थल पर पहुँच कर इसी वितीय वर्ष में अनुदान को 6 से 9 महीने करने की करी घोषणा।

सनातन धर्म प्रेमी गोसेवकों की ओर से आज शाम 5:30 बजे फतेहपुर आगमन पर मढी पीठाधीश्वर दिनेश गिरि महाराज का किया जाएगा भव्य स्वागत और अभिनंदन।

जयपुर राजस्थान में चल रहीं गौशालाओं को अब एक साल में छह की जगह नौ महीने सरकारी अनुदान मिलेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को की। गहलोत सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में राजस्थान गौ सेवा समिति की ओर से आयोजित गौरक्षा संत हुंकार रैली के बाद हुई महासभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा गौ सेवक घर-परिवार छोड़कर निस्वार्थ भावना से गौ सेवा में लगे रहते हैं।उनकी भावना का सम्मान करना सरकार का कर्तव्य है। हमारी सरकार गोसेवा का कार्य राजनीति से ऊपर उठकर करती है और करती रहेगी उन्होंने कहा गोभक्तो व सन्तो को हमारी सरकार में कभी भी गोसेवा के लिये आन्दोलन नही करना पड़ेगा आप आदेश करे हम उसकी पालन करेंगे इस अवसर पर राजस्थान गोसेवा समिति के अध्यक्ष, श्रीबुधगिरि मढी पीठाधीश्वर दिनेशगिरि महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि हम संत है,हमें मर्यादा में रहना पड़ता है.हालांकि जब भी मुख्यमंत्री के समक्ष गौ सेवा के विषय को लेकर पहुंचे हैं,हमें निराश नहीं होना पड़ा है।गोवंश की सेवा करना हर सरकार का प्रथम ओर नैतिक दायित्व ह।इससे पूर्व समिति की ओर से गायों का अनुदान बढ़ाने सहित अन्य मांगो को लेकर सांगानेर पिंजरापोल गोशाला में हुंकार रैली का आयोजन किया गया था.इस अवसर पर पथमेड़ा महाराज श्री दत्तशरणा नन्दी जी मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्रदास महाराज,दिनेशगिरी महाराज श्री रघुनाथ भारती जी रामदास जी गोविन्द राम जी हिरापुरी जी गोविन्द वल्लभ जी भजन सम्राट प्रकाश दास जी गोपालनन्द सरस्वती जी सहित हजारों की संख्या में संत,गोशाला संचालक एवं गोभक्त मौजूद थे। इसके बाद हुई सभा मे मुख्यमंत्री जी का सन्देश लेकर गोसेवा आयोग के अध्यक्ष बाड़मेर विधायक मेवाराम जेन पहुचे ओर मुख्यमंत्री जी के स्वयं आने की सूचना दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभा स्थल पहुचकर सबसे पहले गोपूजा करी संतो से आशीर्वाद लिया और राजस्थान गोसेवा समिति की जो मांग थी अनुदान 6 से 9 माह बढ़ाने की उसकी घोषणा की श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई,गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया,गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित सरकार के लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर समिति महामंत्री रघुनाथ सिंह ने प्रस्तावना रखी मुख्यमंत्री का गोविन्द वल्लभ व रामचन्द्र नेहरा ने गोमाता का प्रतीक चिन्ह दिया भजन सम्राट प्रकाश दास जी द्वारा प्रसूत भजनों से सभा मे भक्तिमय माहौल बना रहा रघुनाथ भारती जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन विष्णु जी पारीक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *