विवाह योगापीस संस्थान व एकं योगा अकैडमी के संस्थापक योगाचार्य ढाका राम जी के मार्गदर्शन में एकम योगा चित्रकूट 9 सेक्टर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए

विवाह की खुशी में योगाचार्य ढाका राम जी के मार्गदर्शन में एकम योगा चित्रकूट 9 सेक्टर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।

आज अक्षय एवं आयुषी की विवाह की खुशी में श्री अमरचंद मित्तल सत्यनारायण मित्तल व समस्त मित्तल परिवार ने योगापीस संस्थान व एकं योगा अकैडमी के संस्थापक योगाचार्य ढाका राम जी के मार्गदर्शन में एकम योगा चित्रकूट 9 सेक्टर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। इस अनूठे कार्य की पहल बहुत ही प्रशंसनीय है क्योंकि इस भीषण गर्मी में पक्षी पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं इन पक्षियों के मित्र बनकर अमरचंद, गीता ,सत्यनारायण ,सुशीला, संजय ,नमिता, सरोज ,सोहन जी रीना ,नंदकिशोर जी एवं एकं योगा परिवार ने पक्षियों को बचाने के लिए परिंडे बांधकर एवं बांटकर खुशी का इजहार किया। महेंद्र जी शर्मा योगाचार्य अरविंद सजवान , अंजलि पटोलिया व कुणाल पटोलिया का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *