जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की मीटिंग
एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज एवं डी एल एस ए जयपुर मेट्रो फर्स्ट सचिव आश्का राव ,डिस्टिक सेशन जज के साथ सेशन कोर्ट आफिस पर आज हुई। मीटिंग में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ,महामंत्री सुरेन्द्र बज ,राजस्थान केट के उपाध्यक्ष जी डी मूंदड़ा धूला हाउस व्यापार मंडल के अध्यक्ष अर्जुन दास मेहरचन्दानी, हवामहल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल गांधी ने राज्य सरकार द्वारा लोक अदालत के तहत व्यापारियों की लेनदेन यथा चैक बाउंस, पेमेंट संबंधित पेंडिंग मामले, कोर्ट में लम्बित प्रकरणों के शीध्र निपटारे हेतु सेंशन कोर्ट में लोक अदालत के आयोजन पर विस्तृत बातचीत की ।
राउ ने व्यापारियों से अपने कैसे लोक अदालत के माध्यम से हल करने का आग्रह किया जिससे समय श्रम व पैसे की बचत हो वह जल्द न्याय मिले ।
राउ ने बताया आगामी 14 मई को लोक अदालत के तहत व्यापारियों की लेनदेन यथा चैक बाउंस, पेमेंट संबंधित पेंडिंग मामले, कोर्ट में लम्बित प्रकरणों के शीध्र निपटारे हेतु सेंशन कोर्ट में लोक अदालत में सुनवाई हेतू लाभ लेवे।
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल व महामंत्री सुरेन्द्र बज नेजयपुर के सभी व्यापार मंडलों को अपने व्यापारियों से उपरोक्त संबंध में जो केस है उन पर लोक अदालत में लाभ उठाने की अपील की है।
व्यापाररी अपने व्यापार मंडल के माध्यम से लोक अदालत के लिए अपने कैस email द्वारा भेजकर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं