मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

Chief Minister’s Post-Graduate Coaching Scheme
Inviting applications for

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
के लिए आवेदन आमंत्रित

जयपुर, 18 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रतिष्ठित पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं एवं अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री ओपी बुनकर ने बताया कि इच्छुक कोचिंग संस्थाओं के नवीन, नवीनीकरण और अतिरिक्त परीक्षाओं के प्रस्ताव 15 जून से तथा कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 01 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *