राजस्थान के कई जिलों में प्री मानसून की बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गुलाबी नगरी में छाये काले बादल, गर्मी से मिली राहत

⛈️राजस्थान के कई जिलों में प्री मानसून की बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गुलाबी नगरी में छाये काले बादल, गर्मी से मिली राहत।।

जयपुर : प्री मानसून की पहली बरसात से प्रदेशवासियों के चेहरे खिल गए. मौसम सुहावना हो गया. तेज गर्मी और उमस से राहत मिल गई. राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्री मानसून की पहली बारिश से लोगों के मन खुशियों से झूम उठे. आसमान में बादल छाये रहे. हर रोज सुबह 7 बजे से ही सूर्य देव की तपिश से लोगों का हाल बेहाल हो गया था. दिन में घरों से बाहर निकला दुर्भर हो गया था. लेकिन शनिवार से आसमान में काले बादल छाये रहे, जो तडके बरस गए, जिससे मौसम सुहावना हो गया. तीन दिन से पड़ रही तेज धूप के बाद जब रविवार को जयपुर जागा तो भीगा हुआ था. कहीं झमामझ बारिश का दौर चल रहा था तो कहीं रिमझिम फुहारें.जयपुर में बड़े सवेरे से मानसून की बारिश के कारण पूरा जयपुर भीग गया. राजधानी के अलावा राज्य के कुछ और जिलों में भी बारिश हुई है, लेकिन आधे से ज्यादा राजस्थान अभी भी गर्मी से तप रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक शहर बीते 24 घंटों में मानसून पूर्व बारिश में भीगे हैं. राजधानी जयपुर में भी शनिवार को मानसून पूर्व की पहली बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अनेक इलाकों में बारिश का यह दौर अभी जारी रहने की उम्मीद है. राजधानी जयपुर के अनेक हिस्सों में शनिवार दोपहर और शाम को बारिश हुई. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में मानसून पूर्व बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. सवाई माधोपुर, अलवर व भरतपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम केंद्र के मुताबिक इस दौरान सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर के खंडार में 89 मिमी दर्ज की गई. इसी तरह अलवर के कोटकासिम में 80 मिमी भरतपुर में 71 मिमी, धौलपुर के सपाऊ में 64 मिमी, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 63 मिमी, हनुमानगढ़ के रावतसर में 47 मिमी बारिश हुई. इस दौरान गंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर शहरों में भी बारिश दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *