13 girl students were selected for NCC

एनसीसी के लिए 13 छात्राओं का किया गया चयन,13 girl students were selected for NCC

एनसीसी के लिए 13 छात्राओं का किया गया चयन
फोटो सं. 2: केप्शन: लाडनूं के जैविभा विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स के साथ चयनित छात्राएं।
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में एनसीसी भर्ती के दूसरे चरण में छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिनमें से 13 छात्राओं का चयन किया गया। आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी एवं सुबेदार अजित सिंह व हवलदार महावीर सिंह द्वारा इनका चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में सुबेदार अजित सिंह ने भर्ती की इच्छुक छात्राओं का फिजिकल टेस्ट लिया, जिसमें छात्राओं द्वारा पुष्प लगवाए गए और दौड़ करवाई गई। चयन के लिए लेफ्टिनेंट डा. आयुषी शर्मा द्वारा लिखित परीक्षा ली गई व प्रो. त्रिपाठी ने उनका साक्षात्कार किया। सभी ने मिलकर चयन प्रक्रिया पूर्ण करते हुए एनसीसी के लिए कुल 13 छात्राओं का चयन कर भर्ती की गई।

नवरात्रों में रामचरितमानस का नवाह्न परायण।

भगवान श्री राधा गोविंद देव जी एवं गौ माता की असीम कृपा से दिनांक 26.9.2022 से 4.10.2022 तक पिंजरापोल गौशाला में कथावाचक श्री प्यारे मोहन हल्दिया के श्री मुख से रामचरितमानस का नवाह्न पारायण किया जाएगा। जिसमें प्रथम 3 दिन गौ कथा एवं अंतिम 6 दिन नानी बाई का मायरा की कथा भी होगी। कथा समय प्रातः 6:30 से 12:30 एवं सायकाल 3:30 से 6:30 है।

Videos see on Face Book : Preparations for Deshnok and Mukam including parking, traffic, security जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने देशनोक एवं मुकाम मेलों की तैयारियों का लिया जायजा पार्किंग, ट्रैफिक, सुरक्षा व्यवस्था और प्रवेश-निकास सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश

योगाचार्य ढाकाराम का दिल्ली में सार्वजनिक सम्मान, Yogacharya Dhakaram gets public honour in Delhi.

पेट की बीमारियों का समाधान ( उषापान ) ! Yogacharya Dhakaram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *