कुलदेवी जाखण माता मंदिर जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास एवं भामाशाह सम्मान कार्यक्रम कल
Foundation stone for renovation of Kuldevi Jakhan Mata Temple and Bhamashah Samman program
लाडनूं। समस्त सांखला गौत्र की आराध्या कुलदेवी जाखण माता मंदिर के जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण के लिए आसोप में भूमि पूजन व शिलान्याय कार्यक्रम एवं भामाशाह सम्मान समारोह 3 मई बुधवार को प्रातः 10.56 बजे किया जाएगा। समारोह कुलदेवी जाखण माता के मंदिर परिसर में ही किया जाएगा। कुलदेवी जाखण माता सांखला गोत्र सेवा संस्थान के मंत्री जगदीश यायावर सांखला ने बताया कि संस्थान के तत्वावधान में होने जा रहे इस शिलान्यास कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से सांखला गौत्र के बंधु इस समारोह में शामिल होने के लिए आसोप पहुंचेंगे। इस अवसर पर दिन भर का व्यस्त कार्यक्रम तय किया गया है। कार्यकारिणी सदस्या पार्षद सुमित्रा आर्य ने बताया कि शिलान्यास समारोह में 3 मई बुधवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सत्संग का कार्यक्रम किया जाएगा। भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्यक्रम 10.56 से 12.35 के बीच किया जाएगा। इस अवसर पर भामाशाहों एवं सदस्यों का सम्मान भी किया जाएगा। कुलदेवी जाखण माता सांखला गोत्र सेवा संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को दोपहर 2.30 बजे रखी गई है। तत्पश्चात सांयकाल कुलदेवी माता की आरती की जाएगी और विसर्जन होगा। कार्यक्रम में.शामिल होने के लिए लाडनूं, खानपुर, डाबड़ी, बीदासर, सुजानगढ आदि से बड़ी संख्या मेंलोग जाएंगे।