योग महोत्सव में उमड़े हजारों योग प्रेमी
योगाचार्य ढाकाराम सहित अनेक सहयोगी हुवे सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 100 दिवसीय काउंटडाउन के तहत देशभर में प्रतिदिन योग के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “हर घर योग हर आंगन योग” की मुहिम के तहत आयुष मंत्रालय के मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा राजस्थान के राज्यपाल राज मिश्र की उपस्तिथि में योग महोत्सव 2023 में जयपुर के करीब पंद्रह हज़ार योग प्रेमियों ने सामूहिक योग प्रोटोकॉल अभ्यास किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व काउंटडाउन दिवसों की श्रृंखला के 50 वे पायदान पर जयपुर की भवानी निकेतन प्रांगण में हजारों योग प्रेमियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया, इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता दर्ज कराने वाले योगाचार्यों व योग संस्थानों के प्रतिनिधियों का
केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने साफा पहनाकर एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, महापौर सौम्या गुर्जर व योग महोत्सव 2023 के आयोजक मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक डॉ. ईश्वर वी. बसवरड्डी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिनमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से राजयोगिनी, ब्रह्माकुमारी सुषमा एवम राजयोगिनी पूनम, योगा पीस संस्थान के योगाचार्य ढाकाराम, क्रीड़ा भारती राजस्थान से मेघ सिंह चौहान, पतंजलि योगपीठ से श्री कुलभूषण बैराठी, गायत्री परिवार से केदार शर्मा, केशव विद्यापीठ, समिति से धनंजय सिंह, आरोग्य भारती से श्रीराम तिवारी, योग विशेषज्ञ हिमांशु पालीवाल, योगी मनीष भाई विजयवर्गीय, आयुर्वेद विभाग से डॉ जितेंद्र कोठारी, राजस्थान विश्वविद्यालय से रमाकांत शर्मा, संस्कृत महाविद्यालय से नवनीत, गुरुकुल योग संस्थान से महेंद्र सिंह राव, योग स्थली से हेमलता, उमेश शर्मा, योगपथ संस्थान से सत्यपाल सिंह, गौतम योगा से प्रियकांत गौतम, योग विशेषज्ञ अलका आत्रे, योगाचार्य विशाल मोदी, जयपुर योगा लीग से डॉ. अभिनव जोशी, फिट योगा से अरविंद सिंह, योग प्रशिक्षक मदन गुर्जर टोंक, वीनस शर्मा एवं योगिनी पूर्वी विजयवर्गीय आदि को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट, भवानी निकेतन समिति के राजेंद्र सिंह, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के प्रोफेसर गुरुदेव एवं दिलीप कुमार भी उपस्थित रहे।