Patwari kept sending obscene messages to SDM, suspended

SDM को पटवारी अश्लील मैसेज भेजता रहा, निलंबित IPC 354, SC-ST, IT Act की धारा

जालौर: पटवारी ने महिला SDM को मैसेज भेजे, मैसेज का मांगा जवाब

Patwari kept sending obscene messages to SDM, suspended

रानीवाड़ा तहसील के धामसीन पटवारी रमेश जाट ने महंगाई राहत शिविर के उद्घाटन के बाद महिला SDM को शिविर में शिरकत के वक्त के फोटो भेजकर वाट्सअप पर लिखा की मैम आप बहुत अच्छी हो. मुझे आपसे प्यार हो गया है. SDM ने देर रात को आए मैसेज को देखकर एक बार इसलिए इग्नोर किया कि ड्रिक करके किया होगा लेकिन पटवारी ने दूसरे दिन सुबह 11 बजे फिर रात वाले मैसेज का जवाब मांगा तो SDM ने तहसीलदार को शिकायत कर उसे पाबंद करने के लिये कहा.

लेकिन पटवारी ने अपने ही अधिकारी तहसीलदार को ही धमका दिया. पटवारी ने कहा कि आप मेरे अधिकारी हो, इसका मतलब आप मेरे प्यार के बीच में आएंगे? उसके बाद पटवारी लगातार वाट्सअप पर अश्लील मैसेज भेजता रहा. इसी से परेशान होकर शुक्रवार शाम को SDM ने आरोपी पटवारी के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने IPC 354, SC-ST, IT Act की धारा लगाकर अग्रिम अनुसंधान कर रही है, वहीं जिला कलेक्टर निशांत जैन ने पटवारी रमेश को निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *