Yogacharya Dhakaram will conduct yoga protocol on 15th April

योगाचार्य ढाकाराम 15 अप्रैल को करवाएंगे योग प्रोटोकॉल

योगाचार्य ढाकाराम 15 अप्रैल को करवाएंगे योग प्रोटोकॉल

Yogacharya Dhakaram will conduct yoga protocol on 15th April

आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अंतर्गत होने जा रहे आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उल्टी गिनती कार्यक्रमो की श्रृंखला में 67 दिन शेष रहने पर छोटी काशी जयपुर में योगोत्सव आयोजित होने जा रहा है जिसमें योगाचार्य ढाकाराम योग प्रेमियों को योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करवाएंगे।

Asana that provides energy and strength Tadasana
Asana that provides energy and strength Tadasana

योग पीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम महिला सशक्तिकरण है इसके तहत आयोजित होने जा रहे योगोत्सव में जयपुर की प्रथम नागरिक जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर भी जयपुर की जनता के साथ योग करते हुए सबको नियमित योग की प्रेरणा देगी। योगोत्सव के समन्वयक योगी अरविंद एवं योगिनी अलका ने बताया कि मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवम् योगापीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान एवम् इंडियन योगा एसोसिएशन, फिट योग संस्थान, जयपुर योगा लीग संस्कृति युवा संस्थान, एकम योगा, घूमो जयपुर प्रकल्प, पूनम फाउंडेशन, अर्हम, सनातन धर्म संस्थान के सहयोग से सोमवार 15 अप्रैल को प्रातः 6:00 बजे, पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पर योग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों के योगाचार्य एवं जयपुर के हजारों योग प्रेमी योगाचार्य ढाकाराम के सानिध्य में सामूहिक योग करेंगे।

योगाचार्य ढाका राम। संस्थापक योगापीस संस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *