Yoga lovers did group yoga with a smile Learned the importance of yoga with Asana, Pranayam and Hashasana, Nanij Greater Mayor also did yoga

योग प्रेमियों ने मुस्कुराते हुए किया सामुहिक योगः आसन, प्राणायाम और हास्यासन के साथ जाना योग के महत्व को, ननिज ग्रेटर महापौर ने भी किया योग

योगाचार्य ढाकाराम ने करवाया योग प्रोटोकॉल

महापौर सौम्या गुर्जर सहित हजारों योग प्रेमियों ने मुस्कुराते हुए किया सामुहिक योग

Yoga lovers did group yoga with a smile Learned the importance of yoga with Asana, Pranayam and Hashasana, Nanij Greater Mayor also did yoga
Yoga lovers did group yoga with a smile Learned the importance of yoga with Asana, Pranayam and Hashasana, Nanij Greater Mayor also did yoga

आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अंतर्गत आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उल्टी गिनती कार्यक्रमो की पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल पर आयोजित योगोत्सव 2024 का दीप प्रचलन कर उद्घाटन जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, योगाचार्य ढाकाराम, गलता पीठ से गुरु मां रजनी मिश्रा, योगपीस संस्थान के निदेशक योगी मनीष विजयवर्गीय, क्रीड़ा भारती के मेघ सिंह चौहान, संस्कृति युवा संस्थान के मुकेश मिश्रा, राष्ट्रीय अटल सेना के अध्यक्ष विष्णु जादौन, मैसेज एशिया इंटरनेशनल 2018 डॉ. अनुपमा सोनी, जयपुर योगा लीग के अभिनव जोशी, फिट योग के अरविंद सेजवान योगिनी, पुष्पलता आत्र्ये एवं प्रेम प्रकाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर योगाचार्य ढाकाराम ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है और नियमित योग करने से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होने से उसका आंतरिक जगत रोशन होने के साथ बाहरी जगत में भी वह निखर जाता है, माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसे वैश्विक रूप से मान्यता दिलाई है जो गौरव का विषय है हमारा प्रयास है कि भारत के प्राचीन योग को घर-घर मुस्कुराहट के साथ पहुंचाएं।

Yoga lovers did group yoga with a smile Learned the importance of yoga with Asana, Pranayam and Hashasana, Nanij Greater Mayor also did yoga
Yoga lovers did group yoga with a smile Learned the importance of yoga with Asana, Pranayam and Hashasana, Nanij Greater Mayor also did yoga

योग निदेशक योगी मनीष विजयवर्गीय एवं कार्यक्रम संयोजक अरविंद सेजवान ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम महिला सशक्तिकरण पर भारत सरकार आयुष मंत्रालय के मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ योगा नई दिल्ली, योगापीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में इंडियन योगा एसोसिएशन राजस्थान, संस्कृति युवा संस्थान, एकम योगा, पूनम फाउंडेशन, अर्हम के सहयोग से आयोजित योगोत्सव में योगाचार्य ढाकाराम के निर्देशन में नगर निगम जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर सहित जयपुर के हजारों योग प्रेमियों ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान के साथ हास्यासन भी किया तथा वैश्विक प्रार्थना शिवा शिवा पर योग प्रेमियों ने हंसते मुस्कुराते नृत्य भी किया।

Yogacharya Dhakaram will conduct yoga protocol on 15th April
Yogacharya Dhakaram will conduct yoga protocol on 15th April

कार्यक्रम सहसंयोजिका अलका आत्र्ये ने बताया कि संस्थान के आचार्य विशाल, आचार्य सोनू, अशीष कोठारी, मां सीता एवं मां अनीता एवं योगी श्रवण ने अतिथियों का स्वागत हरियाले पौधे से किया। इस अवसर पर योग गुरु ढाकाराम एवं महापौर सौम्या गुर्जर ने आयोजन के सहयोगी संस्थान अर्हम के योगी अशीष कोठारी, प्रयास योगा रिट्रीट के योगी महेंद्र शर्मा, गऊ सार के संस्थापक संजय छाबड़ा, सनातन धर्म संस्थान की फाउंडर योगिनी पूर्वी विजयवर्गीय, योगा द्वत इंस्टिट्यूट की डॉ. श्वेता त्रिपाठी, अंतर्राष्ट्रीय योगाचार्य महावीर सोनी, गायत्री परिवार के राम राय शर्मा, रघुवीर शरण शर्मा, शांति योग के योगी राजेश सैनी, राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद के योगाचार्य आनंद कृष्ण कोठारी, ब्रह्म ऋषि आश्रम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, क्योर योगा के योगी नानक सैनी, सतीश चंद्र गुप्ता एवं पक्षी प्रेमी दीपक बैंदिल आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *