Yogacharya Dhakaram ji conducted yoga protocol

योगाचार्य ढाकाराम जी ने करवाया योग प्रोटोकॉल

योगाचार्य ढाकाराम जी ने करवाया योग प्रोटोकॉल
जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर श्रीमती सौम्या जी के मार्गदर्शन में जनपथ ,श्याम नगर में योगपीस संस्थान, जयपुर योगालीग एवं फिट योग के सहयोग से योग सत्र का आयोजन किया गया । इस योग सत्र में स्थानीय विधायक श्री गोपाल शर्मा जी , पूर्व सांसद रामचरण बोहरा जी, आदरणीय मेघ सिंह चौहान जी , स्थानीय पार्षद पवन शर्मा जी “नटराज” , डॉ सुनील ढंड जी, श्रीमती पुष्पलता आत्रेय जी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। योग सत्र की शुरुआत सूक्ष्म हवन एवं ब्रह्म मेडिटेशन से की गई। उपस्थित सभी साधकों ने योग सत्र का भरपूर फायदा उठाते हुए भक्ति संगीत पर जमकर नृत्य किया।
सत्र का संचालन योगी मनीष विजयवर्गीय जी ने किया । आज का सत्र योगाचार्य ढाका राम जी के नेतृत्व में डॉ. अभिनव जोशी एवं टीम ने लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान निदेशक अलका आत्रेय, फिट योग के अरविंद सेजवान एवं योगापीस परिवार की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *