लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का फैमिली ट्री Family tree of Lok Sabha speaker Om Birla

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का फैमिली ट्री Family tree of Lok Sabha speaker Om Birla

जयपुर: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का फैमिली ट्री… डॉ. अमिता के पति, सीए आंकाक्षा और रेलवे अधिकारी अंजली के पिता हैं ओम बिरला
27 जून बुधवार 2024

जयपुर: ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। बुधवार को उनका चयन हुआ। राजस्थान के कोटा से आने वाले बिरला एक साधारण परिवार से हैं। उनका राजनीतिक करियर शानदार रहा है, हर चुनाव जीता है। उनका परिवार शिक्षित है, उनकी पत्नी डॉक्टर हैं और बेटियां भी पढ़ी-लिखी हैं।ओम बिरला का जन्म कोटा, राजस्थान में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई कोटा में की। महर्षि दयानन्द कॉलेज से उन्होंने बीकॉम और एमकॉम किया। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की। बिरला तीन बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं।

ओम बिरला का 9 भाई बहनों में है 5वां नंबर:

लोकसभा में ओम बिरला के सबसे बड़े भाई राजेश कृष्णा बिरला हैं। जो इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के राजस्थान के अध्यक्ष हैं। दूसरे नंबर पर उषा न्याति ओम बिरला की बहन है। जो कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक की डायरेक्टर हैं। तीसरे नंबर पर भाई हरि कृष्ण बिरला हैं, जो कोटा सहकारिता उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष हैं। चौथे नंबर के भाई बालकृष्ण बिरला हैं, जो चंबल फर्टिलाइजर लिमिटेड से रिटायर्ड मैनेजर हैं। पांचवें नंबर के भाई ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष हैं। ओम बिरला बलराम जाखड़ के बाद दूसरी बार लगातार सांसद बनकर लोकसभा स्पीकर बने हैं। छठे नंबर पर दया कृष्णा बिरला हैं, जो अपना बिजनेस संभालते हैं। सातवें नंबर पर नरेंद्र कृष्णा बिरला है। इनका भी अपना का बिजनेस है और कोटा सहकारिता उपभोक्ता भंडार के उपाध्यक्ष भी हैं। आठवें नंबर पर बहन निशा हैं, जो हितकारी सहकारी समिति की डायरेक्टर हैं। नवें नंबर पर बहन दिशा हैं, जो उपभोक्ता भंडार में डायरेक्टर हैं।

बिरला की पत्नी हैं एमबीबीएस डॉक्टर:

बिरला का परिवार शिक्षा को महत्व देता है। उनकी पत्नी अमिता बिरला एक डॉक्टर हैं, उन्होंने MBBS किया है। स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में अमिता बिरला अपनी खास पहचान रखती हैं। ओम बिरला और अमिता की शादी 1991 में हुई थी।

दो बेटियां, आकांक्षा और अंजली:

बिरला की दो बेटियां हैं, आकांक्षा और अंजलि। आकांक्षा बड़ी बेटी हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उनकी शादी राजस्थान के एक उद्योगपति के बेटे से हुई है।आकांक्षा की शादी 2016 में उद्योगपति कृष्ण गोपाल बांगड़ के बेटे से हुई थी। बांगड़ कंचन ग्रुप के मालिक हैं। कंचन ग्रुप का नाम राजस्थान के सफल बिज़नेस हाउसेज में शुमार है। आंकाक्षा बिरला का ससुराल राजस्थान के भीलवाड़ा में है। छोटी बेटी अंजलि ने UPSC परीक्षा पास की है और IRPS अधिकारी हैं। रेल सेवा में अधिकारी अंजलि अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पिता के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। जब UPSC क्रैक करने के बाद इंटरव्यू में उनकी प्रेरणा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी बहन आकांक्षा का नाम लिया। उन्होंने कहा था कि ‘बड़ी बहन ने उनकी पढ़ाई में बहुत मदद की.’ ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी फैमिली फोटोज डालती रहती हैं।

कोटा के श्रीकृष्ण बिरला के घर हुआ था जन्म:

ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला हैं। वो सेल्स टैक्स विभाग में काम करते थे। ओम बिरला ने श्रीकृष्ण बिरला के घर 23 नवम्बर 1962 को जन्म लिया। उनकी माता का नाम शकुंतला देवी है। बिरला के साथ श्रीकृष्ण बिरला और शकुंतला देवी कुल 9 संतान हुईं। बिरला पांचवीं संतान हैं। उनके पांच भाई और तीन बहनें हैं।

जनसेवा और देशभक्ति की भावना ने ओम बिरला को नेता बना दिया:

सादगी पसंद ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला सेल्स टैक्स विभाग में काम करते थे। उनके घर में राजनीति में उनसे पहले कोई सक्रिय नहीं था लेकिन जनसेवा और देशभक्ति की भावना ने ओम बिरला को राजनीति के क्षेत्र में पहुंचा दिया और आज वो लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *