wife got his husband arrested 28 time

wife got his husband arrested 28 time. प्रेमी के साथ मौज मस्ती करने से रोकना एक पति को भारी पड़ा

राजस्थान के धौलपुर जिले में पत्नी को प्रेमी के साथ मौज मस्ती करने से रोकना एक पति को काफी भारी पड़ा। पति की टोकाटाकी के कारण पत्नी उसे 28 बार थाने में बंद करवाकर चुकी है। इतना ही नहीं पत्नी, उसकी मां और बच्चों से भी मारपीट करती थी। इससे परेशान होकर पति ने आखिरकार कोर्ट की शरण ली। उसने कोर्ट के जरिये पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ धौलपुर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

धौलपुर के टाउन चौकी प्रभारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी घर खर्च के पैसे जुए में उड़ा देती है और अपने प्रेमी के साथ मौज मस्ती करती है। अपनी रिपोर्ट में पति ने बताया कि उसने पत्नी को प्रेमी के साथ गंदी बातें करते हुए पकड़ा है।

पति का आरोप है कि वह जब भी इसका विरोध करता है तो पत्नी शिकायत करके उसे थाने में बंद करवा देती है। रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित युवक को उसकी पत्नी 28 बार हवालात की हवा खिला चुकी है। युवक ने अपनी मां और बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का भी पत्नी पर आरोप लगाया है। पुलिस पति की रिपोर्ट के हर पहलू की जांच रही है।

थाने में दर्ज कराए गए मामले में पीड़ित पति ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी ने विभिन्न महिला समूहों से करीब 4 से 5 लाख रुपए का लोन लिया था। उन्हें उसने मेहनत मजदूरी करके भर दिया। इसके बाद भी उसकी पत्नी घर खर्च के लिए दिए जाने वाले रुपये जुए सट्टे में उड़ा देती है। टाउन चौकी प्रभारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर वास्तविकता क्या है। wife got his husband arrested 28 time. प्रेमी के साथ मौज मस्ती करने से रोकना एक पति को भारी पड़ा

also read :- Shravan month Shiva Panchakshari Mantra Sadhana श्रावणमास शिव पंचाक्षरी मंत्र साधना

watch video on Facebook:- कला के बेताज बादशाह – पद्मश्री तिलक गीताई

Sports Complex inaugurated at Maharaja Ganga Singh University bikaner by CM महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में ऑडिटोरियम व इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *