Weather Today Rajsthan

Weather Today RajsthanGovernment of India Ministry of Earth Sciences India Meteorological Department Meteorological CentreJaipur

भारत सरकार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर

तात्कालिक चेतावनी ( NOWCASTWARNING ) – 07

दिनांक : 03/06/2023

WARNING CODE

ORANGE (BE PREPARED)

WARNING

टोंक, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे तेज मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज़ अंधड़ 50-70Kmph gusty up to 80Kmphचलने की संभावना है। टोंक और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है।

IMPACT

जारी समय: 1900 बजे (आगामी तीन घंटों तक मान्य)

ACTION SUGGESTED

कमजोर संरचनाएं कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं।

| कमजोर संरचनाएं, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं आदि को आंशिक नुकसान हो सकता हैं।

मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले । इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

YELLOW (BE UPDATED)

जैसलमेर, बाडमेर, चूरू, सीकर जयपुर, सवाईमाधोपुर बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों में मेघगर्जन के साथ वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज़ अंधड़40- 50Kmphचलने की संभावना है।

कृपया अधिक विवरण हेतु https://mausam.imd.gov.in/jaipur/देखें।

मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Weather Today Rajsthan

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *