थिकं मानवाधिकार संगठन की तरफ से मजदूर संगोष्ठी का आयोजन किया

थिकं मानवाधिकार संगठन की तरफ से वाटिका रोड स्थित सहभागिता आवासीय योजना के सामुदायिक भवन मे अंतरा्ष्टीय मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में मजदूर एकत्रित हुए तथा मजदूरो ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया
इस मोके पर आशावाला सरपंच मंगलराम बैरवा ने बताया कि मजदूरों को एकत्रित होकर अपनी किसी भी प्रकार की समस्याओं को इस तरह के संगठनों को बताना चाहिए तथा जिस संस्था में या कार्यालय मे काम कर रहे है वहाँ पर भी शोषण नही होना चाहिए
थिकं मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव चेतन प्रकाश व्यास ने भी अपने संबोधन में बताया कि यह संगठन किसी भी तरह के मजदूर चाहे व छोटा हो या बडा सभी के अधिकारो की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है तथा सामाजिक न्याय व भष्टाचार के खिलाफ भी काम करता है
इस कार्यक्रम में मंच संचालन रामअवतार सिंह ने किया तथा सभा को डाँ विजयशंकर गौतम,रामपाल अग्रवाल,बलराम यादव,एडवोकेट अमित गौतम,एडवोकेट रविन्द्र तोमर,युवा नेता जसवंत धायल संगठन जिलाध्यस राजकुमार मुदगल व समाजसेवी ओम प्रकाश व्यास ने संबोधित किया
एडवोकेट रविन्द्र तोमर ने मजदूरों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर निःशुल्क परामर्श देने की बात कही

2 Replies to “थिकं मानवाधिकार संगठन की तरफ से मजदूर संगोष्ठी का आयोजन किया”

  1. बहुत सुन्दर, और जनोपयोगी समाचारो को समाचार संदेश के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया जाता है
    ??जय परशुराम ??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *