The country's highest court has finally ordered the release of AG Perarivalan, who is serving a life sentence in the assassination case of former Prime Minister Rajiv Gandhi. Rajiv Gandhi's assassination had shocked the entire country. Seven people, including Perarivalan, were found guilty in the case.

राजीव गांधी हत्याकांड में बड़ा फैसला, दोषी पेरारिवलन की रिहाई

 रिहा हुआ राजीव गांधी हत्याकांड का दोषी

देश की सबसे बड़ी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एजी पेरारिवलन को आखिरकार रिहा करने का फरमान सुना दिया. राजीव गांधी की हत्या ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था. इस मामले में पेरारिवलन समेत 7 लोगों को दोषी पाया गया था. इसके बाद टाडा अदालत और सुप्रीम कोर्ट ने पेरारिवलन को मौत की सजा सुनाई थी. इस खौफनाक हत्याकांड की साजिश में एजी पेरारिवलन का अहम रोल था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *