She-Hulk to release on Disney Plus Hotstar

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी She-Hulk

17 अगस्त को रिलीज़ होगी फिल्म

मार्वल स्टूडियो और डिज्नी ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि she-hulk वेब सीरीज़ को 17 अगस्त 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा। सीरीज़ को अंग्रेज़ी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा।

‘शी हल्क’ एक एक्शन बेस्ड कॉमेडी वेब सीरीज़ होगी जिसमें कुल 10 एपिसोड होंगे। सीरीज़ में तातियाना मसलनी जेनिफर की भूमिका निभाएंगी। इस सीरीज़ में देखने को मिलेगा कि शी-हल्क यानि जेनिफर वाल्टर्स अपने चचेरे भाई ब्रूस बैनर उर्फ द हल्क की तरह ही सुपरहीरो बन जाती है। ब्रू बैनर अपनी बहन की मदद करता है जब उसे अचानक खून की जरूरत होती है और इसी दौरान उसकी शक्तियां भी उसे मिलती हैं। इस सीरीज़ के ट्रेलर को देख कर कह सकते हैं कि यह काफी दिलचस्प वेब सीरीज़ होने वाली है।

About She-Hulk (Jennifer Walters) is a fictional character appearing in American comic books published by Marvel Comics. Created by writer Stan Lee and artist John Buscema, she first appeared in The Savage She-Hulk #1 (cover-dated February 1980). Walters is a lawyer who, after an injury, received an emergency blood transfusion from her cousin, Bruce Banner, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *