मां का दूध ईश्वरीय वरदान : डॉ. सरदाना
- स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ start of breastfeeding week
कोटा.
बीपीएनआई , भारतीय शिशु अकादमी व भारत विकास परिषद की पन्नाधाय शाखा की संयुक्त तत्वावधान में स्तनपान सप्ताह के तहत भारत विकास परिषद अस्पताल के सभागार में विश्व स्तनपान सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में मां के दूध का महत्व बताया गया वहीं स्तनपान से होने वाले लाभ से भी अवगत कराया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ व मुख्य समन्वयक डॉ. सीबी दास गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना थे, अध्यक्षता भारत विकास परिषद अस्पताल के संस्थापक प्रमुख श्याम शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि किशन पाठक रहे। इस अवसर पर जे के लोन अस्पताल की डॉ. अमृता मयंगर , नवनीत बागला, अविनाश बंसल, डॉ दीपेन्द्र शर्मा, डॉ एच एन मखीजा, डॉ जितेंद्र पाराशर , डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ एकात्म गुप्ता व फोकसी की डॉ रचना वया के अपने विचार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. सरदाना ने कहा कि मां गा दूध ईश्वरीय वरदान है। मां का दूध कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है। बच्चे में सूझबूझ की शक्ति मां के दूध से ही जागृत होती है। डॉ. अमृता मयंगर ने बताया कि हमे नव विवाहित बेटियों को ना केवल शिक्षित करना होगा, बल्कि उनका सहयोग भी करना होगा। इस वर्ष की थीम है, ‘‘एजुकेशन एण्ड सपोर्ट’’ है। इस अवसर पर डॉ अविनाश बंसल के सहयोग से तैयार 164 पोस्टर का विमोचन किया गया। - मधुमेह से भी बचाता है स्तनपान
डॉ. सीबी दास गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में प्रतिवर्ष एक लाख शिशुओं की मौत स्तनपान नहीं कराने से होती है, 3 करोड शिशुओं का दस्त, 24 लाख को निमोनिया के शिकार प्र्रतिवर्ष होते हैं। एक हजार माताओं को कैंसर का खतरा बना रहता है। स्तनपान कराने वाली माताओं को मधुमेह का खतरा भी नहीं होता और स्तनपान कराने से शिशुओं को भी जीवनदात मिलता है। मां का दूध बच्चे के लिए अमृत समान है। स्तनपान से शिशु मृत्युदर में कमी आती है। कार्यक्रम का संचालन मुख्य समन्वयक यज्ञदत्त हाडा व लायस क्लब के रीजनल चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में पन्नाधाय शाखा की अध्यक्ष मंजू बंसल, प्रांतीय पदाधिकारी सुनीता गोयल जोली, स्काउट गाइड चाइल्ड गाइड, लायंस क्लब कोटा टेक्नो, रोटरी पद्मिनी, स्काउट गाइड, लायंस क्लब कोटा साउथ, लायंस क्लब कोटा सेंट्रल, इनरव्हील क्लब, टीम जीवनदाता का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर अन्य चिकित्सकों ने भी सम्बोधित किया। स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ start of breastfeeding week in kota
also read :- Shravan month Shiva Panchakshari Mantra Sadhana श्रावणमास शिव पंचाक्षरी मंत्र साधना
watch video on Facebook:- कला के बेताज बादशाह – पद्मश्री तिलक गीताई