|| #शिवाष्टकम् || Shiva Ashtakam to solve any problem
तस्मै नम: परमकारणकारणाय ,
दिप्तोज्ज्वलज्ज्वलित पिङ्गललोचनाय ।
नागेन्द्रहारकृतकुण्डलभूषणाय ,
ब्रह्मेन्द्रविष्णुवरदाय नम: शिवाय ॥१॥
?
जो (शिव) कारणों के भी परम कारण हैं,
( अग्निशिखा के समान) अति दिप्यमान उज्ज्वल एवं
पिङ्गल नेत्रोंवाले हैं,
सर्पों के हार-कुण्डल आदि से भूषित हैं
तथा ब्रह्मा, विष्णु, इन्द्रादि को भी वर देने वालें है,
उन महादेव शिवजी को नमस्कार करता हूँ।
श्रीमत्प्रसन्नशशिपन्नगभूषणाय ,
शैलेन्द्रजावदनचुम्बितलोचनाय |
कैलासमन्दरमहेन्द्रनिकेतनाय ,
लोकत्रयार्तिहरणाय नम: शिवाय ॥२॥
?
जो निर्मल चन्द्र कला तथा सर्पों द्वारा ही भुषित एवं शोभायमान हैं, गिरिराजग्गुमारी अपने मुख से जिनके लोचनों का चुम्बन करती हैं,
कैलास एवं महेन्द्रगिरि जिनके निवासस्थान हैं
तथा जो त्रिलोकी के दु:ख को दूर करनेवाले हैं,
उन शिवजी को नमस्कार करता हूँ।
पद्मावदातमणिकुण्डलगोवृषाय ,
कृष्णागरुप्रचुरचन्दनचर्चिताय ।
भस्मानुषक्तविकचोत्पलमल्लिकाय ,
नीलाब्जकण्ठसदृशाय नम: शिवाय ॥३॥
?
जो स्वच्छ पद्मरागमणि के कुण्डलों से किरणों की वर्षा
करने वाले हैं, अगरू तथा चन्दन से चर्चित तथा भस्म,
प्रफुल्लित कमल और जूही से सुशोभित हैं
ऐसे नीलकमलसदृश कण्ठवाले
महादेव शिवजी को नमस्कार है ।
लम्बत्स पिङ्गल जटा मुकुटोत्कटाय ,
दंष्ट्राकरालविकटोत्कटभैरवाय ।
व्याघ्राजिनाम्बरधराय मनोहराय ,
त्रिलोकनाथनमिताय नम: शिवाय ॥४॥
?
जो लटकती हुई पिङ्गवर्ण जटाओंके सहित मुकुट धारण करने से जो उत्कट जान पड़ते हैं तीक्ष्ण दाढ़ों के कारण जो अति विकट और भयानक प्रतीत होते हैं, साथ ही व्याघ्रचर्म धारण किए हुए हैं तथा अति मनोहर हैं, तथा तीनों लोकों के अधिश्वर भी जिनके चरणों में झुकते हैं, उन महादेव शिवजी को नमस्कार करता हूँ।
दक्षप्रजापतिमहाखनाशनाय ,
क्षिप्रं महात्रिपुरदानवघातनाय ।
ब्रह्मोर्जितोर्ध्वगक्रोटिनिकृंतनाय ,
योगाय योगनमिताय नम: शिवाय ॥५॥
?
जो दक्षप्रजापति के महायज्ञ को ध्वंस करने वाले हैं,
जिन्होने परंविकट त्रिपुरासुर का तत्कल अन्त कर दिया था तथा जिन्होंने दर्पयुक्त ब्रह्मा के ऊर्ध्वमुख
(पञ्च्म शिर) को काट दिया था,
उन महादेव शिवजी को नमस्कार करता हूँ।
संसारसृष्टिघटनापरिवर्तनाय ,
रक्ष: पिशाचगणसिद्धसमाकुलाय ।
सिद्धोरगग्रहगणेन्द्रनिषेविताय ,
शार्दूलचर्मवसनाय नम: शिवाय ॥६॥
?
जो संसार मे घटित होने वाले सम्सत घटनाओं में परिवर्तन करने में सक्षम हैं, जो राक्षस, पिशाच से ले कर सिद्धगणों द्वरा घिरे रहते हैं (जिनके बुरे एवं अच्छे सभि अनुयायी हैं); सिद्ध, सर्प, ग्रह-गण एवं इन्द्रादिसे सेवित हैं तथा जो बाघम्बर धारण किये हुए हैं,
उन महादेव शिवजी को नमस्कार करता हूँ।
भस्माङ्गरागकृतरूपमनोहराय , सौम्यावदातवनमाश्रितमाश्रिताय ।
गौरीकटाक्षनयनार्धनिरीक्षणाय ,
गोक्षीरधारधवलाय नम: शिवाय ॥७॥
?
जिन्होंने भस्म लेप द्वरा सृंगार किया हुआ है,
जो अति शांत एवं सुन्दर वन का आश्रय करने वालों
(ऋषि, भक्तगण) के आश्रित (वश में) हैं,
जिनका श्री पार्वतीजी कटाक्ष नेत्रों
द्वारा निरक्षण करती हैं,
तथा जिनका गोदुग्ध की धारा के समान श्वेत वर्ण है,
उन महादेव शिवजी को नमस्कार करता हूँ।
आदित्य सोम वरुणानिलसेविताय , यज्ञाग्निहोत्रवरधूमनिकेतनाय ।
ऋक्सामवेदमुनिभि: स्तुतिसंयुताय ,
गोपाय गोपनमिताय नम: शिवाय ॥८॥
?
जो सूर्य, चन्द्र, वरूण और पवन द्वार सेवित हैं,
यज्ञ एवं अग्निहोत्र धूममें जिनका निवास है, ऋक-सामादि, वेद तथा मुनिजन जिनकी स्तुति करते हैं,
उन नन्दीश्वरपूजित गौओं (इन्द्रियों) का पालन करने वाले
महादेव शिव जी को नमस्कार करता हूँ। Shiva Ashtakam to solve any problem
also read :- Shravan month Shiva Panchakshari Mantra Sadhana श्रावणमास शिव पंचाक्षरी मंत्र साधना
watch video on Facebook:- कला के बेताज बादशाह – पद्मश्री तिलक गीताई