Sex RACKET: 12, including 11 girls, arrested, running at a spa centre inside the capital's mall.

Sex RACKET: 12, including 11 girls, arrested, running at a spa centre inside the capital’s mall.

SEX RACKET : राजधानी के मॉल के अंदर स्पा सेंटर में चल रही थी जिस्मफरोशी, 11 लड़कियों समेत 12 गिरफ्तार।

राजधानी के एक मॉल के एक स्पा और मसाज सेंटर में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट (SEX RACKET) का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने 11 लड़कियों समेत 12 को गिरफ्तार किया. स्पा सेंटर का लाइसेंस भी खत्म हो चुका था. नगर निगम की तरफ से उसका चालान भी किया गया था. पुलिस पकड़े गए स्पा सेंटर मालिक सुनील कत्याल से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. छापामारी के बाद स्पा सेंटर में हडकंप मच गया है।
वहां स्पा का मालिक सुनील मिला. उसने मसाज के लिए एक हजार रुपए की मांग की. फिर पसंद करने के लिए 11 लड़कियों को दिखाया. इसके साथ ही सेक्स के लिए एक हजार रुपए की अतिरिक्त मांग करने लगा. अंदर से ग्राहक ने मिस्ड कॉल कर सूचना दे दी. पुलिस की टीम अंदर पहुंची और स्पा मालिक सुनील समेत 11 लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 53 वर्षीय सुनील कत्याल गीता कॉलोनी में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *