महिला थानाधिकारी ने गर्भवती महिला के लिए मध्य रात्रि को 35वीं बार किया रक्तदान
सीकर | सीकर के युवा तो स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अपने अहम भूमिका अदा कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर ही रहे है वहीं सीकर पुलिस के अधिकारी एवं जवान भी रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं l
नेहरू युवा संस्थान सचिव एवं सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक रक्त मोटीवेटर बी एल मील ने बताया कि सीकर शहर के निजी शारदा हॉस्पिटल में भर्ती गर्भवती महिला पेशेंट खूड निवासी मधु के प्रसव से पूर्व बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो जाने एवं प्लेटलेट कम होने पर तुरंत फ्रेश रक्त की जरूरत पड़ने पर परिजनों द्वारा व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण नियमित रक्तदाता मोटीवेटर बीएल मील से संपर्क किया तथा मित्तल ब्लड बैंक स्टाफ द्वारा राजस्थान ब्लड डोनर वाट्सअप ग्रुप में डिमांड डालने पर तुरंत 5 मिनिट बाद ही रक्तवीर महिला थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर कमल कुमार ने मध्य रात्रि को मित्तल हॉस्पिटल में पहुंचकर एक जरूरतमंद गर्भवती महिला के लिए रक्तदान किया l आज थाना अधिकारी ने 35 बार रक्तदान किया है |
स्वयं सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मूँड स्वयं रक्तदान करते रहते हैं तथा पुलिस के जवानों को भी मोटिवेट करते रहते हैं l
इस पुनीत कार्य हेतु पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मूँड,रतन लाल सैनी,श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर कैलाश चंद्र जाट, टेक्निकल सुपरवाइजर एवं रक्त मोटिवेटर सत्येंद्र कुड़ी, मित्तल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुरेंद्र सिंह, विवेकानंद नवयुवक मंडल हर्ष के मुकेश सैनी, शंकर सैनी,रक्त मोटीवेटर राकेश पंवार, मील मोटर्स सेवा समिति अध्यक्ष सुभाष मील, नियमित रक्तदाता कमल भड़िया, महेंद्र काजला, सनी शिवसिंहपुरा, अनिल कस्वाँ, सुनील सैनी घोराणा, राम लखन सैनी, रक्तदाता महेंद्र डूडी, रामनिवास भामू, ताराचंद सेवदा, परमेंद्र सिंह ने प्रशंसा करते हुए मानवता के लिए अच्छी पहल एवं प्रशंसनीय कदम बताया |