Recruitment of Agniveers in Army on 5 grades
Recruitment of Agniveers in Army आर्मी में 5 ग्रेड्स पर होगी अग्निवीरों की भर्ती:1 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा, 8वीं पास भी अप्लाई कर सकेंगे; गाइडलाइन जारी
वायुसेना के बाद आर्मी ने भी अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। नोटिफिकशन के मुताबिक इसमें 8वीं और 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में योग्यता शर्तें, भर्ती प्रक्रिया, वेतन-भत्तों से लेकर सर्विस रूल्स तक का ब्योरा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा।
Recruitment of Agniveers in Army
नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई से कराए जा सकेंगे। सेना ने साफ किया कि अग्निवीर सेना में एक अलग रैंक होगी। ये मौजूदा किसी रैंक के साथ नहीं होगी। 5 ग्रेड में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये ग्रेड हैं- अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन(10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)।
आर्मी में अग्निवीरों को मिलेंगी ये सुविधाएं Recruitment of Agniveers in Army
अग्निवीरों की यूनिफॉर्म पर एक अलग इंसिगनिया यानि बिल्ला होगा जो उन्हें दूसरे रैगुलर सैनिकों से अलग करेगा। 18 वर्ष से कम आयु वाले अभियार्थी अपने माता-पिता की आज्ञा से ही अग्निपथ स्कीम में आवेदन कर सकेंगे।
सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफॉर्म एलाउंस, सीएसडी कैंटीन सुविधा और मेडिकल और ट्रैवल एलाउंस की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे। Recruitment of Agniveers in Army
साल में 30 दिन छुट्टी मिलेगी। मेडिकल लीव अलग हैं।
Recruitment of Agniveers in Army
सभी अग्निवीरों को 48 लाख का इंश्योरेंस कवर मिलेगा। 4 साल की सर्विस के दौरान अगर एक्टिव ड्यूटी में कोई अग्निवीर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देता है तो उसके परिवार को इन्श्योरेंस कवर के 48 लाख के साथ साथ सरकार की तरफ से एक्स-ग्रेशिया 44 लाख की सहायता राशि भी मिलेगी।
इसके अलावा सेवा निधि पैकेज के तौर पर करीब 11 लाख और बची हुई नौकरी की पूरी सैलरी भी परिवार को मिलेगी। कुल मिलाकर करीब 1 करोड़ परिवार को मिलेंगे।
दुश्मन के खिलाफ शौर्य और पराक्रम के लिए वैसे ही वीरता मेडल मिलेंगे जैसाकि अभी सैनिकों को मिलते हैं।
ड्यूटी के दौरान विकलांग (100 प्रतिशत विकलांग) होने पर एक्स-ग्रेशिया 44 लाख रुपए मिलेंगे। साथ ही जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी और सेवा निधि पैकेज भी प्राप्त होगा।
चार साल की सेवाओं के दौरान अग्निवीर स्वेच्छा (अपनी मर्जी) से सेना नहीं छोड़ सकते हैं। 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद ही आर्मी छोड़ पाएंगे। सिर्फ असाधारण परिस्थितियों में ही बीच अपना सेवाएं छोड़ सकते हैं।
चार साल के रिटायरमेंट के बाद सेवा निधि पैकेज के तौर पर करीब 10.04 लाख मिलेंगे। सेवा निधि पैकेज में हरेक अग्निवीर को अपनी मासिक 30 हजार सैलरी का 30 प्रतिशत जमा करना है और इतनी ही राशि हर महीने सरकार जमा करेगी। रिटायरमेंट पर पेंशन और ग्रेच्यूटी नहीं मिलेगी।Recruitment of Agniveers in Army on 5 grades
अगर कोई अग्निवीर किसी असाधारण परिस्थिति में चार साल से पहले सेना से बाहर हो जाता है तो उसको सेवा निधि पैकेज का वही हिस्सा मिलेगा जो उसने योगदान किया है। सरकारी योगदान नहीं मिलेगा
Also read:- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
Also read: -How Apple and Google plan to make your smartphone more personal| Apple And google मिलकर बना रहे है Smart Phone केसा रहेगा Smart phone देखे जबरदस्त फीचर