Rajsico to boost logistics and cargo business - Rajiv Arora

राजसिको लॉजेस्टिक व कार्गो के व्यापार को बढ़ाएगा – राजीव अरोड़ाRajsico to boost logistics and cargo business – Rajiv Arora

राजसिको लॉजेस्टिक व कार्गो के व्यापार को बढ़ाएगा – राजीव अरोड़ा

जयपुर, 19 जून 2023,

राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) बोर्ड की 370वीं बैठक सोमवार को उद्योग भवन में आयोजित की गई। राजसिको अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस बोर्ड मीटिंग में अनेक अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में राजसिको में आरजीएचएस सुविधा आरम्भ करने पर चर्चा की गई और इसके लिए हमने कर्मचारियों से विचार मांगे हैं। इसके अलावा आईसीडी एयरकार्गो के व्यापार को बढ़ाने को लेकर विस्तृत रुप में चर्चा की गई। हमें उम्मीद है कि आगामी वर्ष में एयर कार्गो के बिजनेस का विस्तार होगा।

श्री अरोड़ा ने आगे कहा कि जहां राष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोर्ट 10 से 15 प्रतिशत कम हुआ है लेकिन वहीं राजस्थान से एक्सपोर्ट 70,000 करोड़ रूपयों से बढ़कर 78,000 करोड़ रूपयों तक पहुंचा है। ज्वैलरी एक्सपोर्ट में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी प्रकार जोधपुर के सालावास में आईसीडी पर कार्य शुरू कर दिया है। भीलवाड़ा में आईसीडी काम्पलेक्स की हमें कस्टम से परमिशन मिल गई है, इस पर भी हम जल्द से जल्द कार्य आरम्भ करेंगे।

बोर्ड मीटिंग में प्रबंध निदेशक राजसिको डॉ. मनीषा अरोड़ा, प्रबंध निदेशक आरएफसी राजेश मीणा तथा प्रबंध निदेशक रीको सुधीर कुमार शर्मा के अलावा संयुक्त सचिव व्यय (ग्रुप-2) अरूण कुमार हसिजा, निदेशक अजय शर्मा, महा प्रबंधक श्री विमल कुमार जैन, कम्पनी सचिव पी.के. जैन, मुख्य लेखाधिकारी सुनिल कुमार जैन, विशेषाधिकारी दिनेश सेठी सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *