जयपुर योग महोत्सव - 2023 हर आंगन योग, हर घर निरोग, Jaipur Yoga Festival - 2023 Every courtyard yoga, every home is healthy.

जयपुर योग महोत्सव – 2023 हर आंगन योग, हर घर निरोग, Jaipur Yoga Festival – 2023 Every courtyard yoga, every home is healthy.

जयपुर योग महोत्सव – 2023
हर आंगन योग, हर घर निरोग
शिविर आमंत्रण🧎🏻‍♀️🧎🏻
🌷🙏🌷
जयपुर का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहे इस भाव के तहत माननीया महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर जी नगर निगम ग्रेटर की पहल पर आयोजित जयपुर योग महोत्सव 2023 के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रृंखला में आगामी मंगलवार 20 जून को योगा पीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने जा रहे ओमकार ध्यान आनंदम योग शिविर में आप परिवार एवं मित्रों सहित सम्मलित हो योग के उच्चतम शिखर आनंद के अनुभव का लाभ ले शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं आत्मिक कल्याण की ओर कदम बढ़ाए ओर इसे अपने दिनचर्या का एक हिस्सा बनाए …..

आइए हम सब मिलकर योग के माध्यम से शारीरिक मानसिक एवं चेतना के स्तर पर पूर्ण स्वस्थ हो वसुदेव कुटुंबकम एवं भारत विश्व गुरु बनने की यात्रा में सहभागिता प्रदान करें….
दिनांक:- मंगलवार 20 जून, 2023
समय प्रातः 5:30 से 5:45 नैनो गायत्री यज्ञ
समय :- प्रातः 5:45 से 7:30 बजे
ओमकार ध्यान आनंदम योग शिविर
स्थान : पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल, जयपुर

जयपुर योग महोत्सव – 2023 हर आंगन योग, हर घर निरोग, Jaipur Yoga Festival – 2023 Every courtyard yoga, every home is healthy.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *